
Aaj Ka Panchang: आज 16 जुलाई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj Ka Panchang
पंचांग- 16 जुलाई 2023
विक्रम संवत - 2080, अनला शक सम्वत - 1945, शोभकृत पूर्णिमांत - श्रावण अमांत - आषाढ़
तिथि कृष्ण पक्ष चतुर्दशी- जुलाई 15 08:32 PM – जुलाई 16 10:08 PM कृष्ण पक्ष अमावस्या- जुलाई 16 10:08 PM – जुलाई 18 12:01 AM
नक्षत्र आद्रा - जुलाई 16 12:23 AM – जुलाई 17 02:39 AM पुनर्वसु - जुलाई 17 02:39 AM – जुलाई 18 05:11 AM
योग ध्रुव - जुलाई 15 08:21 AM – जुलाई 16 08:32 AM व्याघात - जुलाई 16 08:32 AM – जुलाई 17 08:57 AM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:38 AM सूर्यास्त - 7:16 PM चन्द्रोदय - जुलाई 16 3:52 AM चन्द्रास्त - जुलाई 16 6:36 PM

यूजीसी के अनुसार, केवल राज्य अधिनियम, केंद्रीय अधिनियम या प्रांतीय अधिनियम के तहत स्थापित विश्वविद्यालय या यूजीसी अधिनियम, 1956 के तहत विशेष रूप से निवेशित संस्थान ही डिग्री प्रदान करने का अधिकार रखते हैं. गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा दी गई डिग्रियां एडवांस्ड स्टडी या नौकरी के लिए अमान्य होंगी.

हर किसी का एवरेज स्क्रीन टाइम (Screen Time) बढ़ता जा रहा है. यह समस्या बच्चों में तो और ज्यादा देखने को मिलती है क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे आजकल पढ़ाई हो या एंटरटेमेंट, हर चीज के लिए बस मोबाइल पर निर्भर रहते हैं. इन्हीं वजहों से छोटी उम्र के बच्चों में भी आंखों (Eyes) से जुड़ी समस्याएं आम हो गई है. इसलिए आंखों की सेहत का ख्याल रखना हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी है. यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.

Vivo ने भारत में लॉन्च किया सस्ता फोन, Vivo Y19e में है डुअल कैमरा, 5500mAh की बैटरी और प्रीमियम लुक
Vivo ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y19e है. Vivo Y19e में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 13MP डुअल AI कैमरा है. इसकी कीमत 7999 रुपये है और इसमें कई अच्छे फीचर्स और प्रीमियम लुक्स देखने को मिलता है. इस हैंडसेट में 5500mAh की बैटरी दी गई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

लगातार आठवें साल, फिनलैंड ने वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में पहला स्थान हासिल किया है. फिनलैंड के अलावा, डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन भी टॉप चार में बने हुए हैं. ये सभी देश नॉर्डिक देश भी कहलाते हैं. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट करने वाले देश हमेशा टॉप पर क्यों रहते हैं. यह एक महज संयोग नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई ठोस वजहें हैं. आइए समझते हैं कि आखिर नॉर्डिक देश इतने खुशहाल क्यों हैं.