
9 साल बाद कंपनी ने बंद किया अपना ये बिजनेस, अब नहीं मिलेगी Fossil स्मार्टवॉच
AajTak
Fossil smartwatch business exit: लगभग 9 साल तक मार्केट में प्रीमियम स्मार्टवॉच ऑफर करने के बाद Fossil ने बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने स्मार्टवॉच बिजनेस से निकलने का फैसला किया है. कंपनी ने अपनी आखिरी स्मार्टवॉच को साल 2021 में लॉन्च किया था. उम्मीद थी कि कंपनी नए चिपसेट के साथ अपनी अलगी वॉच लॉन्च करेगी. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं है.
Fossil का नाम आपने सुना होगा. ब्रांड प्रीमियम वॉच्स के साथ स्मार्टवॉच भी बनाता है. हालांकि, अब कंपनी ने स्मार्टवॉच के कारोबार से बाहर निकलने का फैसला किया है. The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपना फोकस अपनी कोर स्ट्रेंथ पर रखेगी. कंपनी ने पिछले कुछ वक्त में अपनी कोई नई स्मार्टवॉच लॉन्च नहीं की है.
ब्रांड ने अपनी आखिरी स्मार्टवॉच Gen 6 को साल 2021 में लॉन्च किया था. ये Fossil के स्मार्टवॉच लाइनअप की आखिरी वॉच है. आइए जानते हैं कंपनी ने ऐसा क्यों किया है.
Fossil के स्पोकपर्सन का कहना है कि स्मार्टवॉच लैंडस्केप में पिछले कुछ वक्त में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिसके बाद हमने स्मार्टवॉच बिजनेस को बंद करने का फैसला किया है. हमारा फोकस वापस से कोर स्ट्रेंथ और अच्छी ग्रोथ वाले सेगमेंट पर होगा. कंपनी ट्रेडिशनल वॉच के डिजाइनिंग और डिस्ट्रिब्यूशन, ज्वेलरी और लेदर गुड्स पर फोकस करेगी.
ये भी पढ़ें- boAt Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच लॉन्च, बिना फोन के भी होगी बातचीत, चलेगा GPS, जानिए कीमत
अगर आप Fossil के पिछले कुछ वक्त के रिकॉर्ड को देखेंगे, तो ऐसा होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. Reddit पर कुछ यूजर्स ने क्लेम किया था कि Fossil शॉप स्टाफ ने बताया कि कंपनी जल्द ही अपना कारोबार बंद करने वाली है. कुछ लोग इनसाइडर्स की जानकारी का हवाला देकर ये जानकारी दे रहे थे कि कंपनी एक नई चिप का इंतजार कर रही है.
कंपनी CES में नजर आती थी और Wear OS के साथ अपने स्मार्टवॉच लॉन्च करती थी. हालांकि, साल 2021 में Google और Samsung ने साथ मिलकर Wear OS 3 पर काम करना शुरू किया, जिसने इसे एक बार फिर स्टेबल बना दिया. उम्मीद थी कि Fossil साल 2023 में अपनी नई वॉच लॉन्च करेगी.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










