
'70 साल का हूं और 7 महीने से नौजवानों से जंग लड़ रहा...', बोले बृजभूषण सिंह
AajTak
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने शुक्रवार को पहलवानों पर तंज कसा. इस दौरान उन्होंने अपनी उम्र का उदाहरण दिया. इसके साथ ही सांसद ने राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और विपक्ष के गठबंधन पर एक के बाद एक कई हमले किए.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने शुक्रवार को बिना नाम लिए पहलवानों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि लगभग 70 साल का हो गया हूं और 7 महीने से नौजवानों से जंग लड़ रहा हूं. दरअसल, सांसद ने विपिन बिहारी शरण महाविद्यालय तरबगंज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपनी उम्र का उदाहरण दिया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी सांसद ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि इतनी बड़ी पार्टी का नेता सीरियस होकर बयान नहीं देता. अभी 26 दलों का गठबंधन (I.N.D.I.A.) हुआ है. इनका नेता कौन होगा, इनके इश्यू क्या हैं, इनको कंटोल कौन करेगा, इसका पता ही नहीं.
'इनको कम से कम 8 प्रधानमंत्री बनाने पड़ेंगे'
बृजभूषण ने कहा कि इन सभी की विचारधारा अलग-अलग है, जो देश के लिए बहुत खतरनाक होगा. इनको तो कम से कम 8 प्रधानमंत्री बनाने पड़ेंगे. इसके बाद सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि अभी से अच्छा होगा कि ये 3-3 महीने का कार्यकाल फिक्स कर लें.
'इसका खामियाजा आज तक हम भोग रहे हैं'
सांसद ने कहा कि देश 90 के दशक में देश ने बहुत बड़ी त्रासदी झेली थी. विशेषकर यह त्रासदी जम्मू-कश्मीर के हिंदुओं ने झेली. लोगों ने खता की और सदियों ने सजा पाई. इसका खामियाजा आज तक हम भोग रहे हैं. राहुल गांधी अपनी पार्टी को मजबूत करने के बजाय इन लोगों की गोद में बैठ गए हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









