
60 की उम्र में भी दिखेंगे 30 जैसे, हमेशा जवां बनाए रखेंगी ये 4 आदतें
AajTak
इंसान कभी बूढ़ा होना नहीं चाहता है, लेकिन कई बार उसकी आदतें ही समय से पहले बूढ़ा बना देती हैं. हालांकि, कुछ आदतें ऐसी भी होती हैं, जो इंसान की उम्र को घटाने की जगह बढ़ा देती हैं. साथ ही आदमी पहले से जवां और चमकदार दिखने लगता है.
हर इंसान लंबा जीवन चाहता है. जवानी में जब कोई होता है तो वह कभी बूढ़ा नहीं होना चाहता है. वहीं कोई बूढ़ा हो जाता है तो वह हमेशा अपने जवां दिनों को याद करता है. कई बार इंसान की अच्छी और बुरी आदतें ही उसे समय से पहले बूढ़ा या ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी जवां बनाए रखती हैं. इसलिए अगर आप 60 की उम्र में भी 30 का दिखना चाहते हैं तो कुछ अच्छी आदतों को आज से अपना लीजिए.
पर्याप्त नींद जरूर लेनी चाहिए
सबसे पहले अगर आप जवां रहने चाहते हैं तो अपनी नींद पर पूरा फोकस कीजिए. जी, हां ज्यादा देर सोना अगर आलस लाता है तो कम देर सोना भी शरीर के लिए ठीक नहीं रहता है. इसलिए अपनी नींद का पूरा ध्यान रखिए और शरीर को पर्याप्त मात्रा में रेस्ट देने की कोशिश कीजिए.
कैमिकल फ्री और प्रोसेस्ड फूड को ना
इंसान को हमेशा कैमिकल फ्री और प्रोसेस्ड फूड आइटम्स ही अपनी डाइट में शामिल करने चाहिए. दरअसल, खुद को जवां रखने के लिए अच्छा खानपान भी काफी ज्यादा जरूरी होता है. इसलिए डाइट में ताजे फल और सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए. ज्यादा मांस खाने से बचाव करना चाहिए. अगर सिर्फ वेज खाते हैं तो ज्यादा तली-भुनी चीजें आपके लिए अच्छी नहीं हैं.
रोजाना फिजिकल एक्टिविटी जरूरी

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












