
6,4,6,4,6,4... सरफराज खान ने 15 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी, तोड़ दिया ये पुराना रिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा की निकली हवा
AajTak
सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर भारतीय लिस्ट-ए क्रिकेट का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 62 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन मुंबई टीम एक रन से मैच हार गई. सरफराज इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
सरफराज खान ने 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह भारत की लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी है.उन्होंने महाराष्ट्र के अभिजीत काले (1995) और बड़ौदा के अतीत सेठ (2021) का 16 गेंदों वाला रिकॉर्ड तोड़ा.
जयपुर के जयपुरिया विद्यालय मैदान पर 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत तेज रही. मुशीर खान और अंगकृष रघुवंशी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. इसके बाद सरफराज मैदान पर आए और स्पिनरों की जमकर धुनाई की.
Blink and you miss it, Sarfaraz storm 🥳💥 50* off just 15 balls 🦁🔥 #WhistlePodu #VijayHazareTrophy https://t.co/7Iu3q33mdG
उन्होंने कप्तान अभिषेक शर्मा के ओवर में 3 छक्के और 3 चौके जड़े (6,4,6,4,6,4) और हरप्रीत बराड़ पर भी 19 रन बटोरे. सरफराज 20 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
हालांकि, मुंबई 169/3 से अचानक लड़खड़ा गई और एक रन से मैच हार गई. सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और कप्तान श्रेयस अय्यर के जल्दी आउट होने से टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.
सरफराज इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 6 पारियों में 303 रन बनाए हैं. इससे पहले वे गोवा के खिलाफ 157 रन और उत्तराखंड के खिलाफ अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन वैभव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. पिच पर उनका ध्यान सिर्फ टीम और अपनी पारी पर था. कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ उन्होंने संयम और समझदारी दिखाते हुए गैर-जरूरी जोखिम से बचा और अपने खेल से साबित कर दिया कि रिकॉर्ड टूटने से भी ‘बेबी बॉस’ का मूड नहीं टूटा.












