कल से शुरू होगी WPL की 'महाजंग', पहले मैच में मंधाना vs हरमनप्रीत, ओपनिंग सेरेमन में हनी सिंह करेंगे परफॉर्म
AajTak
चौथी महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत नवी मुंबई में हो रही है, जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह लीग भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा है. सभी फ्रेंचाइजी मजबूत स्क्वॉड के साथ उतर रही हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन शुक्रवार यानी 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इस सीजन के पहले मैच में दो बार की चैंपियन और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस, जिनकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में डब्ल्यूपीएल की एकमात्र अन्य खिताब जीतने वाली टीम, स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई की टीम कागजों पर बेहद मजबूत
हरमनप्रीत की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के पास कागजों पर सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है, जिसमें इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट और वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज भी शामिल हैं. अपनी अधिकांश टीम को बरकरार रखने के बाद, मुंबई इंडियंस अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर सबसे खतरनाक टीम मानी जा रही है. इसमें न्यूजीलैंड की अमेलिया केर, ऑस्ट्रेलिया की उभरती हुई खिलाड़ी मिल्ली इलिंगवर्थ और भारत की भरोसेमंद अमनजोत कौर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: जोश, जुर्रत और जुनून... तैयार हैं ये सुपरस्टार खिलाड़ी, WPL के हर मैच में धमाका तय!
पेरी के बिना उतरेगी मंधाना की आरसीबी
आरसीबी के लिए सबसे अहम यह होगा कि दिग्गज एलिस पेरी की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना टीम को कैसे आगे बढ़ाती हैं और शीर्ष क्रम में रन बनाती हैं. मंधाना की फॉर्म पर कभी सवाल नहीं उठते और 2024 की चैंपियन टीम के पास मौजूद प्रतिभा को देखते हुए वह आत्मविश्वास से भरी होंगी.

पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन वैभव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. पिच पर उनका ध्यान सिर्फ टीम और अपनी पारी पर था. कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ उन्होंने संयम और समझदारी दिखाते हुए गैर-जरूरी जोखिम से बचा और अपने खेल से साबित कर दिया कि रिकॉर्ड टूटने से भी ‘बेबी बॉस’ का मूड नहीं टूटा.












