
भारत को चैम्पियन बनाने वाले कोच ने थामा पड़ोसी देश का दामन, टी20 वर्ल्ड कप के लिए करेगा तैयार
AajTak
श्रीलंका क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. राठौर 18 जनवरी से 10 मार्च तक टीम के साथ काम करेंगे. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहता है.
श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार, 8 जनवरी को पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को परामर्शदाता आधार पर अपना नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. राठौर की यह भूमिका फरवरी से मार्च के बीच होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी में श्रीलंका टीम की मदद करने पर केंद्रित होगी.
राठौर 18 जनवरी से टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे और उनका अनुबंध 10 मार्च तक चलेगा, जो टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के दो दिन बाद की तारीख है.
श्रीलंका क्रिकेट ने क्या कहा
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को श्रीलंका राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा करता है. उन्हें परामर्शदाता आधार पर नियुक्त किया गया है, जिनका मुख्य फोकस आईसीसी पुरुष टी20आई वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की तैयारी पर रहेगा.'
भारत को बनाया है चैम्पियन
विक्रम राठौर राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले भारतीय कोचिंग सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक इस भूमिका में काम किया. वह उस कोचिंग टीम का भी हिस्सा थे, जब भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी.

चौथी महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत नवी मुंबई में हो रही है, जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह लीग भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा है. सभी फ्रेंचाइजी मजबूत स्क्वॉड के साथ उतर रही हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.












