
58 के आमिर खान को रोमांटिक रोल से नहीं ऐतराज, लेकिन रखी शर्त, बोले- उम्र के हिसाब से...
AajTak
आमिर ने '3 इडियट्स' में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट का रोल निभाया था, जिसकी उम्र 20 साल की रेंज में रही होगी. जबकि उस समय आमिर की असली उम्र 44 साल की थी. अब आमिर ने कहा है कि वो ऐसे किरदारों से बचेंगे जो उनकी उमे को सूट न करें.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स', इंडिया की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर ने एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट का रोल निभाया था, जिसकी उम्र 20 साल की रेंज में रही होगी. जबकि उस समय आमिर की असली उम्र 44 साल की थी. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के बहुत चर्चे हुए थे और फिल्म में उनका किरदार कहीं से भी उनकी रियल उम्र के करीब नहीं नजर आ रहा था.
बॉलीवुड एक्टर्स वैसे भी अक्सर पर्दे पर रियल उम्र से कम उम्र वाले किरदार निभाते नजर आते हैं. मगर '3 इडियट्स' में आमिर का कॉलेज स्टूडेंट बनना एक अलग एक्सट्रीम था, मगर आमिर का कहना है कि वो अब इस तरह एक एक्सट्रीम यंग किरदार नहीं निभाने वाले. हालांकि वो पर्दे पर रोमांस करने में इंटरेस्टेड हैं, मगर उन्हें कुछ ऐसा चाहिए जो उनकी उम्र को सूट करे.
पर्दे पर रोमांस करने के बारे में बोले आमिर हाल ही में एक इवेंट पर पहुंचे आमिर ने फिल्मों में रोमांस करने को लेकर दिलचस्प जवाब दिया. न्यूज 18 की कांफ्रेंस का हिस्सा रहे आमिर से जब पूछा गया कि अब वो रोमांटिक फिल्में करेंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा, 'अगर रोमांटिक कहानी होगी तो जरूर. इस उम्र में रोमांस थोड़ा कॉमन नहीं होता. कहानी के हिसाब से अगर मैं कैरेक्टर को सूट करूंगा तो क्यों नहीं करना चाहूंगा.'
यंग किरदार निभाने पर भी बोले आमिर आमिर ने अपनी बात में आगे ये भी जोड़ा कि उनके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है कि उनका किरदार उनकी उम्र को सूट करे. उन्होंने आगे कहा, 'हर जॉनर करना चाहूंगा, पर उम्र के हिसाब से थोड़ा सूटेबल होना चाहिए, अचानक मैं 18 का हो गया, वो मैं नहीं करना चाहूंगा.'
आमिर की बात करें तो वो 2022 में आई अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से ब्रेक पर हैं. इससे पहले उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा', हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक थी.
करीना कपूर खान के साथ उनकी इस फिल्म को जनता से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला था जैसी उम्मीद की जा रही थी. इसके बाद से आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था. हालांकि, अब इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं कि आमिर अपना कमबैक प्लान कर रहे हैं और जल्द ही उनके कुछ प्रोजेक्ट अनाउंस हो सकते हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











