
40 लाख की Fortuner एंबुलेंस बनाकर विधायक ने की दान, आने लगी मरीजों के काम
AajTak
कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह की अनूठी पहल ने लोगों में एक नई उम्मीद जगा दी है. ग्रामीण इलाकों से मरीजों को लाने के लिए जहां एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं थी, वहां अब विधायक लक्ष्मण सिंह ने पहल करते हुए खुद के LUXURY SUV FORTUNER वाहन को एम्बुलेंस के तौर पर दान में दे दिया है.
कोरोना महामारी के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की अनूठी पहल ने लोगों में एक नई उम्मीद जगा दी है. ग्रामीण इलाकों से मरीजों को लाने के लिए जहां एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं थी, वहां अब विधायक लक्ष्मण सिंह ने पहल करते हुए खुद के LUXURY SUV FORTUNER वाहन को एम्बुलेंस के तौर पर दान में दे दिया है. ये अपने आप में शायद पहला मामला होगा जहां एक जनप्रितिनिधि ने आगे आकर खुद के बेशकीमती वाहन को जनहित में दान कर दिया. (गुना से विकास दीक्षित की रिपोर्ट) दरअसल लक्ष्मण सिंह ने 10 दिन पहले जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए एम्बुलेंस की मांग की थी. लक्ष्मण सिंह के विधानसभा क्षेत्र चांचौड़ा के ग्रामीण अंचल में एम्बुलेंस की सुविधा का अभाव था जिसके चलते विधायक ने ये मांग उठाई थी. सुदूर ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं थी. प्रशासन एम्बुलेंस की व्यवस्था करने में नाकाम रहा तो कांग्रेस के विधायक खुद ही मैदान में कूद पड़े.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












