
4 लाख से कम कीमत में सेवन सीटर गाड़ी, बड़ी फैमिली के लिए ये 5 बड़ी कार
AajTak
फैमिली बड़ी है और बजट कम है, यानी कम बजट में बड़ी कार खरीदना चाहते हैं तो बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. आज हम आपको 5 ऐसी 7 सीटर कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सस्ती है और बेहतरीन भी.
फैमिली बड़ी है और बजट कम है, यानी कम बजट में बड़ी कार खरीदना चाहते हैं तो बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. आज हम आपको 5 ऐसी 7 सीटर कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सस्ती है और बेहतरीन भी. सेवन सीटर कार शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से भी कम है. (Photo: File) Maruti Suzuki Eeco भारत में सबसे ज्यादा मारुति की कारें बिकती हैं. मारुति सुजुकी की 7 सीटर इको (Eeco) की खूब डिमांड है. Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती कीमत 3,97,800 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है. यानी 4 लाख से कम कीमत पर यह कार उपलब्ध है. इको में 1196cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 72.41 Hp की पावर और 3000 Rpm पर 101 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति सुजुकी इको पेट्रोल में 16.11 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है और वहीं मारुति सुजुकी इको सीएनजी में 21.94 Km प्रति किलो का माइलेज दे सकती है. Datsun Go Plus सबसे सस्ती सेवन सीटर काम में दूसरा नाम Datsun Go Plus का आता है. जिसकी शुरुआती कीमत 4.20 लाख रुपये है. यानी एक मध्यमवर्गीय बड़े परिवार के लिए यह कार सबसे सस्ती है. लुक इसका भी बेहद शानदार है. Datsun Go Plus में 1198cc में 3 सिलेंडर SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 5000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












