
33 साल बाद कार्तिक आर्यन ने रीक्रिएट किया 'सात समंदर पार', गाना सुन भड़के लोग, बोले-बैंड बजा दी
AajTak
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में बॉलीवुड का आइकॉनिक सॉन्ग 'सात समंदर पार' का रीमिक्स वर्जन डाला गया है. मगर रीमिक्स गाना सुन लोग भड़क गए हैं. लोगों का कहना है कि मेकर्स ने ओरिजिनल सुपरहिट गाने का इतना खराब रीमिक्स वर्जन बनाकर इसे बर्बाद कर दिया है.
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म रिलीज से पहले इसका गाना 'सात समंदर पार' रिलीज किया गया है. मगर रीमिक्स वर्जन सुन लोगों ने माथा पीट ली है. आखिर क्यों? आइए जानते हैं...
कार्तिक का 'सात समंदर पार...' गाना सुन भड़के लोग
कार्तिक और अनन्या का गाना 'सात समंदर पार...' साल 1992 में आई सनी देओल, दिव्या भारती, चंकी पांडे, नसरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म 'विश्वत्मा' के गाने का रीमिक्स वर्जन है. अब करीब 33 साल बाद इस आइकॉनिक गाने को कार्तिक और अनन्या के लिए रीक्रिएट किया गया है. ओरिजिनल गाना सुपरहिट हुआ था. ये 90 के दशक का कल्ट क्लासिक सॉन्ग में से एक है. ऑरिजनल गाने को साधना सरगम और उदित नारायण ने गाया था. विजू शाह ने इसे कंपोज किया था.
ओरिजिनल गाने का फीमेल वर्जन दिवंगत लेजेंडरी एक्ट्रेस दिव्या भारती और मेल वर्जन चंकी पांडे पर फिल्माया गया था. गाने की डिस्को बीट लोगों के दिलों में बसी हुई है. आज भी शादियों का क्लब्स में ये गाना सुनने को मिलता है.
क्यों लोगों को पसंद नहीं आया रीमिक्स वर्जन?
मगर रीमिक्स वर्जन में गाने की ट्यून और म्यूजिक थोड़ा बदल दिया गया है. नए गाने की बीट थोड़ी लो कर दी गई हैं, जो ओरिजिनल डिस्को बीट स्टाइल से काफी अलग है. नए गाने को करण नवानी ने अलग अंदाज में गाया है. मगर गाने का रीमिक्स वर्जन लोगों को इंप्रेस करने में फेल हो गया है. गाने को लोग बोरिंग बता रहे हैं. गाने में कार्तिक आर्यन एक क्लब में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक का डांस भी लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाया.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











