
3 फुट के अब्दू रोजिक की तरह बिग बॉस मराठी में धमाल मचा रहा है 4 फुट का ये कोरियोग्राफर, बोले- मेरी हाइट ही मेरी पावर है
AajTak
बिग बॉस हिंदी के सीजन 16 में जहां ताजिकिस्तान के 3 फुट के अब्दू रोजिक ने सबको एंटरटेन करने का जिम्मा उठाया हुआ है. वहीं बिग बॉस मराठी में विकास सावंत का बोल बोला है. विकास सावंत की हाइट लगभग चार फुट की है. लेकिन विकास इसे अपनी कमजोरी नहीं अपनी ताकत मानते हैं.
शायद बिग बॉस के नाम में ही जादू है, तभी तो मराठी हो या हिंदी हर रीजन में धमाल ही धमाल देखने को मिलता है. ये एकलौता ऐसा शो है जहां हर तबके, हर क्षेत्र, हर कैटेगरी के लोग एकसाथ आकर गेम खेलते हैं. ना पैसा, ना काम, ना पतला-दुबला, ना हाइट, यहां कोई भेदभाव नहीं है. एक बार अगर कोई घर के अंदर गया तो मुकाबला बराबरी का रहता है. चाहे वो एक्टर हो, फाइटर हो या कोरियोग्राफर, सब एक दूसरे से कम्पीट करते हैं.
इंडियाज गॉट टैलेंट से बदली जिंदगी बिग बॉस हिंदी के सीजन 16 में जहां ताजिकिस्तान के 3 फुट के अब्दू रोजिक ने सबको एंटरटेन करने का जिम्मा उठाया हुआ है. वहीं बिग बॉस मराठी में विकास सावंत का बोल बोला है. विकास सावंत की हाइट लगभग चार फुट की है. लेकिन विकास इसे अपनी कमजोरी नहीं अपनी ताकत मानते हैं. विकास ने कहा कि- इंडियाज गॉट टैलेंट के बाद से उनकी लाइफ बदल गई है. मुझे अक्सर अपनी छोटी हाइट की वजह से लोगों के सामने नीचा महसूस होता था. लेकिन 2009 में इंडियाज गॉट टैलेंट में पार्टिसिपेट करने के बाद से मुझमें कॉन्फिडेंस आया. मैं खुद को स्पेशल फील करने लगा. मेरी डांसिंग स्किल्स देखकर हर कोई मुझे सर बुलाने लगा.
छोटी हाइट ही ताकत है
विकास बिग बॉस मराठी के पहले छोटी हाइट के कंटेस्टेंट हैं. विकास इसे अपनी ताकत मानते हैं. अब लोगों के चिढ़ाने का कोई गम नहीं है. वो जानते हैं कि अपनी कमजोरी को ताकत में कैसे बदलना है. विकास ने बताया- जब मैंने अपनी मां को बताया कि मैं बिग बॉस के लिए सेलेक्ट हुआ हूं तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने मुझे बस रियल रहने की एडवाइस दी. मेरे पापा ने कहा बेटा चौका मार दे, किसी ने छक्का मारा तो तू चौका मारना. पर किसी को हर्ट मत करना.
सर्कस में किया काम
विकास ने बताया कि कैसे लोग अक्सर उनका मजाक बनाया करते थे. मेरी हाइट बाकी लोगों जैसी नॉर्मल नहीं है, तो मुझे सर्कस में काम करने की सलाह दी जाती थी. मेरे पास कई ऑफर्स भी आए, लेकिन पापा ने साफ मना कर दिया. लेकिन मेरे मम्मी पापा की उम्र हो चुकी है, वो अब काम नहीं कर सकते हैं. इस वजह से मुझे कुछ समय तक सर्कस में काम करना पड़ा. कभी डिलीवरी बॉय भी बने. उसके बाद मैं रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में गया, जहां से मुझे पहचान मिली. मैंने अब तक सलमान खान, सनी लियोनी जैसे कई स्टार्स के साथ बतौर कोरियोग्राफर काम किया है. मेरी जिंदगी अब पूरी तरह से बदल चुकी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











