
21 साल बड़े अजय देवगन संग रोमांटिक सीन देना कितना मुश्किल था? रकुल प्रीत बोलीं- उनकी इज्जत...
AajTak
रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म दे दे प्यार दे 2 की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि उन्हें इस फिल्म में मिला किरदार संतुष्टि देने वाला था. उन्होंने अजय देवगन संग एज गैप पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि वे प्रेशर में नहीं आतीं और अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर ही काम करती हैं.
एजेंडा आज तक 2025 में दूसरे दिन बॉलीवुड डीवा रकुल प्रीत सिंह गेस्ट बनीं. यहां उन्होंने फिल्म दे दे प्यार दे 2 की सक्सेस पर बात की. उम्र में बड़े हीरो अजय देवगन संग पर्दे पर रोमांस करने को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी. दे दे प्यार दे 2 के हिट होने पर रकुल ने खुशी जताई. वो
रकुल कहती हैं- फिल्म को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लोगों का प्यार मिला. इस फिल्म में जो मुझे किरदार मिला वो संतुष्टि देने वाला था. बहुत कम फिल्में होती हैं जहां एक्ट्रेसेज को ऐसा रोल मिलता है. मेरी उम्मीद यही है आगे भी इसी तरह के किरदार मुझे मिले. फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत के बीच एज गैप डिफरेंस है.
इसे लेकर वो कहती हैं- मैंने काफी ऐसे रियल लाइफ कपल देखे हैं जिनमें एज गैप काफी होता है. ऐसे कंटेंट के साथ फिल्म बनाना मुश्किल होता है. हमने फिल्म में ऐसा नहीं दिखाया कि लोग ऐसे रिश्ते को आसानी से स्वीकार लेते हैं. इसका इम्पैक्ट क्या होता है, क्या नुकसान होता है, हमने सब दिखाया है.
अजय संग रोमांस करना था कितना मुश्किल? रकुल कहती हैं- एक्टिंग वीयर्ड प्रोफेसन है. एक्शन और कट के बीच आप अलग किरदार हैं. मुझे भी नहीं पता वो स्विच कैसे आता है. सीन में रोने से पहले हम हंसते हैं. सेट पर काफी हलचल होती है. लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता है एकदम से आपके अंदर स्विच आता है. अजय सर, हमेशा सर रहेंगे, उन्हें देखकर मैं बड़ी हुई हैं. वो सुपरस्टार हैं. उनके लिए रिस्पेक्ट हमेशा रहेगी.
फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बीच ऐज गैप दिखाने की आलोचना भी होती है. इस पर रकुल को मानना है कि सिनेमा को एंटरेटनमेंट के मकसद से देखा जाना चाहिए. इसे समाज का आईना नहीं मानना चाहिए. वो कहती हैं- हम एक्शन मूवी देखकर सड़क पर गोली नहीं चलाने लगते, कुछ फिल्में इम्पैक्ट के लिए बनती हैं, कुछ एंटरटेनमेंट के लिए.
दे दे प्यार दे के सीक्वल को बनने में क्यों लगे 6 साल? वो कहती हैं- कोविड की वजह से ऐसा हुआ. हम लोग ट्रैवल नहीं कर पाए. आइडिया था कि जब एक स्क्रिप्ट अच्छी क्रैक नहीं होगी फिल्म नहीं बनाएंगे. बस बनाने के मकसद से ये प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे. हमें अच्छी कहानी का इंतजार था. आखिर वो मिली तो फिल्म बननी शुरू हुई. मैं पार्ट 2 को लेकर बहुत एक्साइटेड थी. मुझे पता था मेरा रोल सॉलिड होगा. लोग कहते हैं ये फिल्म बहुत प्रोग्रेसिव और फनी थी.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











