
'हिंदू-मुस्लिम मत करो', 'धुरंधर' विवाद पर बोले एक्टर, ध्रुव राठी के वीडियो पर कहा ये
AajTak
एक इंटरव्यू में एक्टर नवीन कौशिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने धुरंधर को मिल रहे बैकलैश पर विचार किया? इसपर उन्होंने कहा, 'जब कोई आपके काम की आलोचना करता है और आप उसमें पैशनेट हैं, तो आपको मौका लेकर उनके नजरिए से देखने की कोशिश करनी चाहिए. कुछ लोग इसे हिंदू-मुस्लिम इश्यू बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'
डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' का जलवा रिलीज के लगभग तीन हफ्ते बाद कायम है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगातार तहलका मचा रही है. लेकिन रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को 'प्रोपगैंडा' और 'एजेंडा-ड्रिवेन' कंटेंट के लिए बैकलैश भी मिल रहा है. हाल ही में कंटेंट क्रिएटर ध्रुव राठी ने भी अपने यूट्यूब वीडियो में इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म की आलोचना की थी. अब फिल्म में डोंगा का रोल निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक ने एक इंटरव्यू में इसपर खुलकर बातचीत की. उन्होंने फिल्म को ट्रोल करने वाले एक सेक्शन के लोगों संग राठी के हालिया वायरल दावों पर भी रिएक्शन दिया.
हिंदू-मुस्लिम मत करो
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में नवीन कौशिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने धुरंधर को मिल रहे बैकलैश पर विचार किया? इसपर उन्होंने कहा, 'जब कोई आपके काम की आलोचना करता है और आप उसमें पैशनेट हैं, तो आपको मौका लेकर उनके नजरिए से देखने की कोशिश करनी चाहिए. मुझे इस फिल्म पर आ रही आलोचना से दुख जरूर होता है. कृपया इसकी बनावट के बारे में बात कीजिए. अगर आपको लगता है कि यह बुरी तरह बनी है, अगर यह सिनेमा के स्टैंडर्ड्स पर खरी नहीं उतरी, तो जरूर इस पर बात कीजिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अगर आप सिर्फ कुछ पहलुओं को निकालकर उन्हें आईडियोलॉजी या प्रोपगैंडा में बदलने की कोशिश करेंगे, तो मुझे यह पसंद नहीं है. कुछ लोग इसे हिंदू-मुस्लिम इश्यू बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सभी को फिल्म पसंद आ रही है. अगर यह एजेंडा-ड्रिवेन फिल्म होती, तो उस पर मुस्लिम टेक्नीशियन काम नहीं कर रहे होते.'
नवीन कौशिक ने आगे कहा कि वे ध्रुव राठी के फिल्म के बारे में विचारों से सहमत नहीं हैं. वो बोले, 'वह बहुत ओपिनियनेटेड इंसान हैं और मैं सवाल उठाने और चैलेंज करने वाले लोगों का स्वागत करता हूं. ऐसा होना चाहिए और इसी से आप खुद को इम्प्रूव करते हैं. मगर जरूरी नहीं कि उनकी फिल्म के बारे में कही बातों से सहमत हूं, क्योंकि मैं इससे करीब से जुड़ा हूं.'
ध्रुव राठी से सहमत नहीं नवीन

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











