
'2026 तुम्हारा आखिरी साल होगा', भरे पुलिस स्टेशन में मिली धमकी, डर से कांपा मशहूर एक्टर
AajTak
एक्टर अनुज सचदेवा को अपनी ही सोसाइटी के झगड़े के बाद भरे पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी मिली. अनुज ने डॉग वॉक के दौरान हुए हमले और FIR से जुड़ा पूरा डरावना सच जाहिर किया. उन्होंने बताया कि ये उनके लिए कितना शॉकिंग था.
एक्टर अनुज सचदेवा को भरे पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. अनुज ने हाल ही अपने साथ अपनी ही बिल्डिंग में हुई घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. एक्टर के वीडियो में उनपर एक शख्स हमला करने की बात कहता दिखा था. अब इसके बाद की डरावनी घटना का जिक्र अनुज ने किया है.
अनुज के साथ हुई भयानक घटना
अनुज ने छवि हुसैन के साथ एक पॉडकास्ट में अपने साथ हुई एक बेहद डरावनी घटना शेयर की. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसने उन्हें अंदर तक हिला दिया.
अनुज ने डिटेल में उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह एक रात अपने दोस्त के साथ डॉग वॉक पर गए थे. तभी रास्ते में एक कार साइड में खड़ी दिखी. उन्होंने सोचा कि उसकी फोटो खींचकर सोसाइटी ग्रुप में डाल देंगे. इसी दौरान एक आदमी उनके पास आया और उनसे बात करने लगा, फिर अचानक उन पर चिल्लाने और झपटने लगा.
अनुज ने कहा- 14 दिसंबर को मैं रात में अपने कुत्ते को घुमाने गया था, साथ में मेरा एक दोस्त भी था. तभी एक आदमी आया और मुझ पर चिल्लाने लगा. जैसे ही वो आक्रामक हुआ, मेरा डॉग मुझे बचाने के लिए आगे बढ़ा. इस पर उस आदमी ने मेरे कुत्ते को मारना शुरू कर दिया.
उन्होंने आगे कहा- अगर कोई आदमी अकेला हो तो शायद खुद को बचा ले, लेकिन अगर साथ में कुत्ता हो या कोई फीमेल फ्रेंड हो, तो सबसे पहले इंसान उन्हें बचाने की कोशिश करता है. जो वीडियो मैंने शेयर किया है, उसमें आप मेरे दोस्त को वॉचमैन को बुलाते हुए सुन सकते हैं.













