
नूपुर सेनन-स्टेबिन ने क्रिश्चियन वेडिंग के बाद लिए सात फेरे, रॉयल अंदाज में रचाई शादी, सामने आई पहली झलक
AajTak
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. क्रिश्चियन वेडिंग के बाद कपल ने उदयपुर में पारंपरिक तरीके से शादी रचाई. कपल के हिंदू वेडिंग की पहली झलक देखना नहीं चाहेंगे आप?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. नूपुर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फेमस सिंगर स्टेबिन बेन संग शादी करके सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खा ली हैं. नूपुर और स्टेबिन ने पहले 10 जनवरी को क्रिश्चियन वेडिंग की. व्हाइट वेडिंग के बाद कपल ने 11 जनवरी को पारंपरिक तरीके से सात फेरे लेकर शादी रचाई. कपल की हिंदू वेडिंग की पहली झलक भी सामने आ गई है.
नूपुर-स्टेबिन की शादी का पहला वीडियो वायरल
नूपुर सेनन हिंदू वेडिंग में रेड और ऑरेंज कलर के लहंगे में दुल्हन बनीं. उनके लहंगे पर हैवी एम्ब्रायडरी हुई है. हाथों में चूड़ा, हैवी जूलरी पहनकर नूपुर ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया. वहीं, दूल्हे राजा स्टेबिन बेन शेरवानी में काफी जंच रहे हैं.
नूपुर और स्टेबिन अपनी शादी में खुशी से झूमते दिखे. उनके चेहरे की बड़ी सी स्माइल देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों एक दूसरे को हमसफर बनाकर कितने ज्यादा खुश हैं. शादी संपन्न होने के बाद हवा में आतिशबाजी भी की गई. नूपुर-स्टेबिन की रॉयल वेडिंग किसी फेयरीटेल से कम नहीं रही. हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी हिंदू वेडिंग की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, मगर सोशल मीडिया पर उनकी शादी का पहला वीडियो वायरल हो रहा है.
क्रिश्चियन वेडिंग में ऐसा था दूल्हा-दुल्हन का लुक













