
2023 Auto Expo: टिकट की कीमत से लेकर मोटर-शो के वेन्यू तक! एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
AajTak
2023 Auto Expo में कई बड़े ब्रांड्स एंट्री कर रहे हैं, वहीं महिंद्रा और ऑडी जैसे कुछ प्रमुख नाम ऐसे भी हैं जो इस मोटर शो में हिस्सा नहीं लेंगे. तीन साल के बाद एक बार फिर से नोएडा में ये भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमें मारूति सुजुकी और टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों पर लोगों की विशेष नज़र रहेगी.
Auto Expo Venue, Ticket and Timing: तीन सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक बार फिर से नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में वाहनों का जखीरा सजकर तैयार है. ऑटो एक्सपो का ये 16वां संस्करण कल से शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित वाहनों के इस प्रदर्शनी में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, किया इंडिया सहित कई दिग्गज ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं. इस बार के एक्सपो में कई स्टार्टअप और नए प्लेयर्स को भी देखा जाएगा. कल यानी कि 11 जनवरी और 12 जनवरी को मीडिया के लिए ये एक्सपो शुरू किया गया है, जबकि जनरल पब्लिक के लिए आगामी 13 जनवरी से ऑटो एक्सपो के दरवाजे खोले जाएंगे जो कि 18 जनवरी तक चलेगा. तो आइये आपको बताते हैं कि किस तरह आप Auto Expo जा सकते हैं और इसके लिए किस तरह की तैयारियां करनी होंगी.
Auto Expo की टाइमिंग:
अगर ऑटो एक्सपो में जाने की सोच रहे हैं तो कुछ बातें आपको पहले पता होनी चाहिए. मसलन एक्सपो केआयोजन की तारीख, समय और वहां तक पहुंचने का रूट. बता दें कि 13 जनवरी को इस एक्सपो में सिर्फ बिजनेस क्लास के लोग ही जा सकेंगे. 14 तारीख से यहां आम लोगों के को एंट्री दी जाएगी. 14 और 15 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है. 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है. 18 जनवरी को ये वक्त 11 से 6 बजे तक होगा. ऑटो एक्सपो में एंट्री क्लोजिंग टाइम के एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा. वहीं हॉल में ये एंट्री के क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद किया जाएगा.
कैसे पहुंचे एक्सपो के वेन्यू पर: ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है. सबसे नजदीकी एयरपोर्ट नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यह एक्सपो से 53 किमी दूर है, जबकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट 2 से दूरी 40 किमी है. वहीं निकटतम बस स्टॉप गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पर 1.3 किमी दूर है. यहां मेट्रो की एक्वा लाइन के माध्यम से भी पहुंचा जा सकता है. निकटतम मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II और जेपी ग्रीन्स परी चौक है.
कैसे खरीदें टिकट और क्या है कीमत:
ऑटो एक्सपो की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बुक माय शो (Bookmyshow) के आधिकारक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. शुक्रवार 13 जनवरी को इस टिकट की कीमत सबसे ज्यादा 750 रुपये रखी गई है. लेकिन 14 और 15 जनवरी को टिकट खरीदने के लिए लोगों को 475 देने होंगे. वहीं 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे. हर टिकट केवल एक बार के प्रवेश के लिए ही वैध होगा और एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











