
'1958 से हूं, 2050 में जा चुका हूं!' Time Travel की शॉकिंग स्टोरी, किन सबूतों के साथ शख्स ने किया था दावा?
AajTak
time traveller: साल 2006 में यूक्रेन में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. उसके कपड़े और उसके पास मौजूद सामान देखकर हर कोई हैरान था. मगर फिर उसने जो दावे किए उनसे दुनिया ही हिल गई.
टाइम मशीन को लेकर हमेशा से ही लोगों में जिज्ञासा देखने को मिलती रही है. इसके बारे में फिल्मों और कहानियों में काफी देखने सुनने को मिला है. कई कहानियां तो टाइम ट्रैवल से जुड़ी भी सामने आई हैं. लेकिन इन कहानियों की कभी पुष्टि नहीं हो सकी. फिर बेशक इन्हें सही साबित करने के लिए किसी ने कितने ही सबूत क्यों न पेश कर दिए हों. एक ऐसी ही कहानी के बारे में आज हम बात करने वाले हैं. जिसके बारे में जानने के बाद लोग हैरानी जताने लगते हैं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ये कहानी सर्गेई पोनोमारेंको नामक शख्स की है. बात साल 2006 की है. ये शख्स यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों से कहने लगा कि वो साल 1958 से आया है. लोगों को लगा कि ये या तो पागल है या फिर झूठ बोल रहा है. उसने पुराने जमाने के कपड़े पहने हुए थे. गले में पुराने ही जमाने का कैमरा लटकाया हुआ था. वो उसी साल का लग रहा था, जिसका वो दावा कर रहा था.
इसमें भी सबसे बड़ी हैरानी की बात ये थी कि उसके पास 1950 के दशक का सोवियत संघ का दस्तावेज था. जिसमें उसकी उम्र 25 साल बताई गई थी. ये सब देखकर लोगों का सिर चकरा गया. मामला आगे और ज्यादा पेचीदा होता गया.
पोनोमारेंको ने कहा कि उसके कैमरा में कुछ तस्वीरे हैं, जो उसने 1950 के दशक में ली थीं. अधिकारियों ने तस्वीरों की पुष्टि करते हुए माना कि ये उसी वक्त की हैं, जिस वक्त का दावा पोनोमारेंको ने किया है. इसमें वो एक महिला के साथ नजर आ रहा था. पीछे एक यूएफओ जैसी चीज दिख रही थी. ऐसा माना गया कि इस तस्वीर को लेने के बाद वो भविष्य में यानी साल 2006 में आ गया है.
आगे अधिकारियों को पता चला कि इसी नाम का एक शख्स 1958 में लापता हो गया था. उसके साथ खड़ी महिला की भी जानकारी जुटाई गई. ये महिला साल 2006 में 70 साल से ज्यादा की हो गई थी. उसने कहा कि तस्वीर में दिख रही महिला वही है. साथ ही बताया कि उसका बॉयफ्रेंड अचानक गायब हो गया था. फिर कुछ दिन बाद लौट आया. मगर फिर 70 के दशक में दोबारा गायब हो गया. दोनों की 2050 के वक्त की यानी भविष्य में ली गई तस्वीर भी उसके (गर्लफ्रेंड) पास थीं. ये उसे उसके बॉयफ्रेंड पोनोमारेंको ने भेजी थीं.
जब मामला इतना ज्यादा उलझ गया तो एक और हैरान करने वाली घटना हुई. ये शख्स 2006 में ही अचानक से गायब हो गया. फिर किसी को पता नहीं चला कि ये कहां गया. पोनोमारेंको ने 2006 में गिरफ्तार होने के बाद बताया था कि उसका जन्म 1932 में हुआ था. वो 1958 में रह रहा था. लेकिन उसे अचानक 2006 में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










