
175 यात्रियों को लेकर आसमान में था विमान, तभी गिरी भयानक बिजली और फिर...
AajTak
यह घटना अज़ूर एयरलाइंस के बोइंग 737 की है जो तूफान में फंसने और फिर भयानक बिजली गिरने के बाद 'फ्री-फॉल करने लगा यानी तेजी से नीचे गिरने लगा और दक्षिण-पश्चिमी रूस में सोची के ब्लैक सी रिसॉर्ट के पास पहुंच गया.
रूस में एक यात्री विमान 175 लोगों को लेकर जब आसमान में था उसी वक्त उस पर भयानक बिजली गिरी जिससे पूरा विमान बुरी तरह हिल गया. उसमें मौजूद लोगों ने खिड़की से बिजली को विमान पर गिरते देखा जिसके बाद उन्हें लगा कि अब उनका बचना मुश्किल है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
यह घटना अज़ूर एयरलाइंस के बोइंग 737 की है जो तूफान में फंसने और फिर भयानक बिजली गिरने के बाद 'फ्री-फॉल करने लगा यानी तेजी से नीचे गिरने लगा और दक्षिण-पश्चिमी रूस में सोची के ब्लैक सी रिसॉर्ट के पास पहुंच गया. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
बिजली गिरने से पहले विमान तूफान में सैकड़ों फीट नीचे आया जिसके बाद उसमें सवार एक पर्यटक ने इस घटना से सहमे यात्रियों की हालत को अपने फोन में कैद कर लिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












