
15,000 फीट पर मौत से सामना! स्काइडाइवर के छलांग लगाते ही प्लेन की टेल में जा फंसा पैराशूट…
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड में एक स्काइडाइवर की जान बाल-बाल बचने की घटना ने दुनिया भर में लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. यह हादसा उस समय हुआ जब स्काइडाइवर 15,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने ही वाला था और अचानक उसका रिजर्व पैराशूट प्लेन की टेल में फंस गया.घटना का वीडियो इतना खतरनाक है कि देखने वालों की सांसें थम जा रही हैं.
दरवाजे से कूदने ही फंस गया पैराशूट
स्काइडाइवर विमान के दरवाज़े पर खड़ा होकर छलांग लगाने की तैयारी कर रहा था. जैसे ही उसने कदम बाहर रखा, रिजर्व पैराशूट का हैंडल प्लेन के आंशिक रूप से खुले फ्लैप से अटक गया, जिससे पैराशूट अचानक खुल गया.न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पैराशूट तेजी से हवा में फैलते ही सीधे प्लेन की टेल पर फंस गया और स्काइडाइवर तेजी से भागते विमान के पीछे हवा में लटक गया.
स्काइडाइवर के झटकों से प्लेन के बाएं स्टेबलाइजर को भी नुकसान पहुंचा. पायलट को यह नहीं पता था कि पीछे क्या हुआ है, लेकिन उसे अचानक प्लेन के ऊपर झुकने और हवा की गति कम होने का एहसास हुआ. ATSB के अनुसार, अंदर मौजूद 13 स्काइडाइवर घबराकर तुरंत कूद गए, जबकि दो लोग इंतजार करते रहे ताकि पीछे लटके स्काइडाइवर को किसी तरह बचाया जा सके.
देखें वीडियो













