
15 साल के स्टूडेंट को हुआ 44 साल की टीचर से प्यार, लड़के ने लगाया सेक्शुअल रिलेशन बनाने का आरोप
Zee News
15 साल के स्टूडेंट और 44 साल की टीचर की ये लव स्टोरी साल 2019 में शुरू हुई. अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए लड़के ने कोर्ट में कहा, 'मुझे नहीं पता प्यार क्या होता है, लेकिन मैं उनके साथ रहना चाहता था. मैं उन्हें बहुत तंग करता था, जो गलत था, लेकिन मुझे तब यह रियलाइज नहीं हुआ था.'
नई दिल्ली: ये मामला है एक टीचर और स्टूडेंट की प्रेम-कहानी का, पर इस कहानी में भी कई पेंच हैं. एक 15 साल के स्टूडेंट को अपनी टीचर से ही प्यार हो गया और प्यार ऐसा कि स्टूडेंट टीचर का प्यार पाने के लिए हर हद से गुजर जाना चाहता था. स्टूडेंट ने अपने प्यार यानी टीचर को कई नेकलेस जैसे महंगे तोहफे भी दिए. पर एक दिन ऐसा आया, जब ये रिश्ता टूट गया, लेकिन स्टूडेंट ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने टीचर पर कई संगीन आरोप लगा दिए.
ये मामला जब कोर्ट पहुंचा और ट्रायल चला, तो कई बातें खुलकर सामने आईं. कोर्ट के सामने स्टूडेंट ने यह स्वीकार किया कि वह अपनी टीचर से बेइंतहा इश्क करता था. उसने यह भी कहा कि जब भी वह टीचर को देखता था, पागल सा हो जाता था.
