
15 मई तक WhatsApp की पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं की तो क्या होगा?
AajTak
दुनिया भर में WhatsApp काफी पॉपुलर है. इसलिए इस ऐप में एक बदलाव भी करोड़ों लोगों पर असर डालता है. नई पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने की डेडलाइन 15 मई तक है.
WhatsApp की पॉलिसी को लेकर अब भी कई लोगों को कन्फ्यूजन है. कंपनी भी लगातार अपनी नई पॉलिसी को लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. हंगामा और बवाल के बावजूद एक बार फिर इस पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करने की आखिरी तारीख दे दी गई है. 15 मई तक यूजर्स को ऐक्सेप्ट करना ही होगा. अगर 15 मई तक ऐक्सेप्ट नहीं किया तो क्या होगा? कंपनी ने कहा है कि पॉलिसी को बैनर के तौर पर पुश किया जाएगा. यानी आपको नई पॉलिसी के बारे में नोटिफिकेशन मिलेगा और आप पढ़ सकते हैं. 15 मई तक ऐक्सेप्ट नहीं किया तो वॉट्सऐप पर मैसेज सेंड नहीं कर पाएंगे और न ही कॉल्स कर पाएंगे. हालांकि 15 मई के बाद तक कुछ हफ्तों तक कॉल्स रीसिव कर पाएंगे. कंपनी ने ये नहीं कहा है कि पॉलिसी ऐक्सेप्ट न करने पर WhatsApp बंद हो जाएगा. लेकिन यहां समझने वाली बात ये है कि अगर मैसेज सेंड नहीं होंगे, कॉल्स नहीं लगेंगी तो आप एक तरह से WhatsApp के लिए इनैक्टिव यूजर बन गए. WhatsApp का टर्म ये है कि जो यूजर 120 तक इनैक्टिव रहेंगे उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा. तो जाहिर 15 मई से 120 तक आपका अकाउंट चलेगा और फिर कंपनी की तरफ से डिलीट कर दिया जाएगा.
Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











