
12वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी, बिना लिखित परीक्षा के होगा सेलेक्शन, यूं करें अप्लाई
AajTak
अगर आप 12वीं पास हैं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. सेना में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी ने भर्ती निकाली है. कमाल की बात ये है कि इस भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को Technical Entry Scheme (TES-54) के जरिए अप्लाई करना होगा.
Indian Army Recruitment 2025: अगर आप 12वीं पास हैं और भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार अवसर है. भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) के तहत युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों को कमिशंड ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इसमें 12वीं कक्षा पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण की हो और JEE (Main) 2025 में भाग लिया हो.
सेना के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री भी मिलेगी
इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना की ओर से स्पॉन्सरशिप पर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने का मौका मिलेगा. यानी प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा दी जाएगी, जो भविष्य में उनकी सैन्य सेवा को और भी मजबूती प्रदान करेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले JEE (Main) 2025 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. अंतिम चयन के बाद उम्मीदवारों को NDA जैसी कठोर लेकिन प्रतिष्ठित ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें भारतीय सेना में स्थायी कमीशन (Permanent Commission) प्रदान किया जाएगा.
योग्यता और आयु सीमा

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












