
116 साल जिंदा रहीं जापान की तोमिको इतूका, पुरुषों से ज्यादा क्यों जीती हैं महिलाएं?
AajTak
जापान की तोमिको इतूका का 116 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला थीं. जापान में 100 साल से ज्यादा उम्र के हजारों लोग हैं जिनमें महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है. जापान की 100 साल से अधिक उम्र की बुजुर्ग आबादी में 90 फीसद हिस्सा महिलाओं का है.
बीते हफ्ते शनिवार को दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला तोमिको इतूका (Tomiko Itooka) का निधन हो गया. वो 116 साल की थी. इतूका ने जापान के ह्योगो प्रांत के एक नर्सिंग होम में आखिरी सांस ली. 23 मई 1908 में जन्मी इतूका को दिसंबर 2023 में जापान की सबसे बुजुर्ग महिला का दर्जा मिला था. पिछले साल सितंबर में 117 साल की मारिया ब्रान्यास मोरेरा की मौत के बाद इतूका का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला के रूप में दर्ज हुआ था.
जापान लंबा जीने वाले लोगों के लिए मशहूर रहा है. पिछले साल जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जापान में 100 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर 95,000 से अधिक हो गई है. इनमें लगभग 90% महिलाएं हैं.
सितंबर में जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों में कहा गया कि 1 सितंबर 2024 तक जापान में 95,119 लोग ऐसे हैं जो 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं. इनमें से 83,958 महिलाएं हैं और 11,161 पुरुष हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि जापान में इतने लोग 100 साल से अधिक कैसे जी रहे हैं? 100 साल से ज्यादा जीने वालों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या क्यों ज्यादा है?
जापानियों की लंबी उम्र का राज
जापानियों की लंबी उम्र का राज जानने के लिए हम पहले तोमिको इतूका की जीवनशैली के बारे में जान लेते हैं. पिछले साल इतूका के परिवार ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें कहा था कि इतूका लंबे समय तक पहाड़ों पर चढ़ती रहीं. उन्हें हाइकिंग काफी पसंद थी और 80 साल की उम्र में भी वो पहाड़ों पर चढ़ जाती थीं. इतूका ने अपने जीवन काल में माउंट ओंटेक पहाड़ पर दो बार चढ़ाई की थी. इस पहाड़ की ऊंचाई 10,062 फीट है.

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से एक अहम मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसी बीच लोगों की ओमान के सुल्तान की निजी जिंदगी और उनकी शाही जीवनशैली को लेकर भी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.










