
112 साल उम्र, रचाईं 7 शादी... फिर जीवनसाथी पाने की इच्छा में बुजुर्ग महिला! बोलीं- कोई प्रपोज करेगा तो...
AajTak
बुजुर्ग महिला का कहना है कि मेरे कुछ पूर्व पतियों की मौत हो गई है और कुछ से मेरा तलाक हुआ है क्योंकि हमारी बनती नहीं थी. इतनी अधिक उम्र होने के बावजूद वह फुर्ती के साथ सभी काम करती हैं.
इस महिला की उम्र 112 साल है. लेकिन जीने की इच्छा अब भी पहले जैसी है. इनका नाम सीती हावा हुसीन है. उनका कहना है कि वो सात बार शादी कर चुकी हैं. लेकिन अगर एक बार फिर शादी का प्रपोजल आता है, तो मना नहीं करेंगी. सीती ने ये बात मजाक के तौर पर कही है. मलेशिया के केलंतन की रहने वाली सीती ने कहा, 'मेरे कुछ पूर्व पतियों की मौत हो गई है और कुछ से मेरा तलाक हुआ है क्योंकि हमारी बनती नहीं थी.'
इतनी अधिक उम्र होने के बावजूद सीती फुर्ती के साथ सभी काम करती हैं. वो दिन में पांच बार नमाज अदा करती हैं. जब उनसे लंबी उम्र का रहस्य पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती हैं और ग्रेवी के साथ मिक्स किए चावल नहीं खातीं.
उनके 58 साल के सबसे छोटे बेटे अली सीमी ने बताया कि उनकी मां कभी अपना खाना नहीं छोड़तीं और रोज हाई ब्लड प्रेशर की दवा लेती हैं. वो कहते हैं, 'वो आज भी नीचे बैठकर पांच बार की नमाज पढ़ती हैं. हालांकि उनकी याददाश्त थोड़ी कमजोर है. लेकिन वो फिर भी अपने बच्चों और पोता-पोती को कहानियां सुनाती हैं.'
सीती की 47 साल की बहू कहती हैं कि वो एकदम ठीक रहती हैं बस अधिक उम्र के कारण कभी कभी चीजें भूल जाती हैं. वो खुद खाना खाती हैं और खुद से पानी पीती हैं. लेकिन बाथरूम धीरे धीरे चलकर जाती हैं. उनके बेटे कहते हैं कि वह इतिहास में अपने सामने हुई घटनाओं के बारे में सबको बताती हैं. जापानी उपनिवेशीकरण की कहानियां सुनाती हैं.
उनके पांच बच्चे हैं, सभी की उम्र 58 से 65 साल के बीच है, 19 पोता-पोती हैं और 30 पर पोता-पर पोती हैं. परिवार का कहना है कि वो मानते हैं सीती ने अपना जीवन भरपूर जिया है. चाहे वह दोबारा शादी करें या न करें, लेकिन हमें लगता है कि वह लंबे वक्त तक जीवित रहने के मामले में लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









