
11 लाख की कार, रिपेयरिंग का बिल आया 22 लाख रुपये, वाहन मालिक हैरान!
AajTak
दरअसल, कुछ दिन पहले बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश हुई थी. जिसमें एक शख्स की Volkswagen Polo Hatchback कार को नुकसान पहुंचा था. ऐसे में उसने रिपेयरिंग के लिए अपनी इस कार को रिपेयरिंग सेंटर भेज दिया. लेकिन 20 दिन बाद जो बिल आया, उसे देखकर उसके होश उड़ गए. शख्स ने कंपनी से इसकी शिकायत की.
एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई अजीबोगरीब घटना का जिक्र किया. जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. शख्स ने बताया कि उसे कार रिपेयरिंग का बिल 22 लाख रुपये आया है. जबकि कार की असल कीमत 11 लाख रुपये ही थी. हालांकि, बाद में कंपनी ने मामले का संज्ञान लिया और शख्स को राहत दी.
बेंगलुरु के रहने वाले अनिरुद्ध गणेश नाम के शख्स ने LinkedIn पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपनी Volkswagen कार को रिपेयर होने के लिए रिपेयरिंग सेंटर भेजा था. इस कार की कीमत 11 लाख रुपये थी, लेकिन कार रिपेयरिंग सेंटर ने उन्हें 22 लाख का बिल थमा दिया.
जिसके बाद वह समझ नहीं पा रहे थे कि रिपेयरिंग का बिल चुकाया जाए या फिर अपनी कार को रिपेयरिंग सेंटर में ही छोड़ दिया जाए. LinkedIn प्रोफ़ाइल के मुताबिक, अनिरुद्ध एमेजॉन में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं.
बारिश के चलते खराब हुई थी कार
दरअसल, हाल ही में बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश हुई थी. जिसमें अनिरुद्ध गणेश की Volkswagen Polo Hatchback कार को नुकसान पहुंचा था. ऐसे में उन्होंने रिपेयरिंग के लिए अपनी इस कार को व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित Volkswagen के रिपेयरिंग सेंटर भेज दिया.
20 दिन बाद कार ठीक करने के बाद रिपेयरिंग सेंटर ने उन्हें 22 लाख रुपये का बिल थमा दिया. जिसे देखकर अनिरुद्ध के होश उड़ गए, क्योंकि उनकी कार की कीमत ही तकरीबन 11 लाख रुपये थी.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.











