
11 की उम्र में बाल विवाह, पढ़ने के लिए घर से भागा, अब डॉक्टर बनेगा एक बेटी का पिता रामलाल
AajTak
NEET Topper Ramlal: पिता नहीं चाहते थे कि 10वीं के बाद बेटा पढ़ाई करे लेकिन बेटे की जिद थी कि आगे पढ़ाई करनी है. लोगों के बहकावे में आकर एक बार तो पिता ने रामलाल को पीटा और पढ़ाई नहीं करने की बात कही, लेकिन रामलाल के संकल्प का स्तर अलग ही था. उसने पढ़ाई जारी रखी.
Success Story: बाल विवाह समाज के लिए चुनौती है जो अक्सर बच्चों के भविष्य सपने तोड़ देती है, लेकिन यहां इरादों की मजबूती की अलग ही मिसाल पेश की है. राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले के घोसुंदा निवासी एलन स्टूडेंट रामलाल भोई ने डॉक्टर बनने की ऐसी जिद पकड़ी कि किसी भी परिस्थिति के आगे न झुका न रुका. रामलाल ने NEET UG परीक्षा 632 नंबरों के साथ क्रैक की है. उन्हें कैटेगरी रैंक 5137 तथा ऑल इंडिया रैंक 12901 मिली है.
रामलाल भोई ने एलन कोटा में पढ़कर नीट क्रैक किया है और अब वह परिवार के पहले डॉक्टर बनने जा रहे हैं. चुनौतियों की बात करें तो शुरुआत बचपन से ही हो गई थी. 11 वर्ष की अबोध उम्र में ही रामलाल का बाल विवाह हो गया था, तब वह कक्षा 6 में ही था. बाल विवाह के बाद भी उसने पढ़ना नहीं छोड़ा. समाज की पिछड़ी सोच के चलते पढ़ाई करना भी आसान नहीं था.
पिता नहीं चाहते थे कि 10वीं के बाद बेटा पढ़ाई करे लेकिन बेटे की जिद थी कि आगे पढ़ाई करनी है. लोगों के बहकावे में आकर एक बार तो पिता ने रामलाल को पीटा और पढ़ाई नहीं करने की बात कही, लेकिन रामलाल के संकल्प का स्तर अलग ही था. उसने पढ़ाई जारी रखी. दोस्त के पिता ने आकर समझाया तो रामलाल के पिता ने आगे की पढ़ाई में सहयोग किया. पढ़ाई के लिए परिवार माना तो कर्जा लेकर पढ़ाया. जुनूनी बेटे ने भी खूब मेहनत की और आखिरकार 5वें प्रयास में NEET क्रैक कर दिखाया.
पत्नी ने खुद की पढ़ाई छोड़ी अपनी सफलता पर रामलाल ने कहा, 'मेरी शादी आज की उम्र में होती तो विरोध भी करता, लेकिन तब मुझे क्या पता था, क्या हो रहा है? मुझे तो मजा आ रहा था. लोग नाच रहे थे, मेहमान आ-जा रहे थे, मेरी शादी हो गई. उम्र 11 साल थी और कक्षा 6 में पढ़ता था. मेरी पत्नी भी हम उम्र है. करीब छह साल पहले पत्नी ने ससुराल में आकर रहना शुरू कर दिया. वो खुद 10वीं तक पढ़ी हुई है. हमारे समाज में शिक्षा को इतना महत्व नहीं दिया जाता और ऐसे में कोई लड़की 10वीं तक पढ़ ले तो बहुत बड़ी बात मानी जाती है. वो भी 10वीं के बाद पढ़ना चाहती थी लेकिन मेरी पढ़ाई के लिए उसने खुद का त्याग किया और ससुराल की जिम्मेदारियां संभाली. मैं लगातार नीट की तैयारी में लगा हुआ था और सलेक्शन हो नहीं रहा था. इस वजह से हमारे बीच काफी झगड़े होते थे, लेकिन मेरा जुनून देखकर उसने मेरा साथ दिया. NEET UG 2023 परीक्षा से 6 माह पूर्व ही उसने बेटी को जन्म दिया है.
नीट के बारे में पता नहीं था परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. गांव के ही सरकारी स्कूल से 10वीं कक्षा 74 प्रतिशत नंबरों से पास की थी. इसके बाद 11वीं में मेरा दोस्त एग्रीकल्चर सब्जेक्ट ले रहा था तो मैं भी उसके साथ उदयपुर चला गया. एग्रीकल्चर विषय में एडमिशन लेने के लिए उदयपुर गया, लेकिन वहां जाने के बाद शिक्षकों ने बॉयोलॉजी विषय और नीट परीक्षा के बारे में जानकारी दी. मुझे तब तक नहीं पता था कि नीट जैसा कोई एग्जाम देने के बाद डॉक्टर बनते हैं. फिर मैंने बॉयोलॉजी विषय के साथ 11वीं और 12वीं कक्षा पास की. इस दौरान मैं समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अम्बेडकर छात्रावास में रहता था, जो कि निशुल्क था.
पढ़ाई के लिए घर से भागा नीट की तैयारी के लिए कोटा आने लगा तो लोगों ने कहा कि 'क्या करेगा पढ़कर?' माता-पिता दोनों निरक्षर हैं. 10वीं कक्षा के बाद पिता पढ़ाना नहीं चाहते थे. इसके लिए उन्होनें मुझे मारा तक लेकिन, मैं घर से भागकर उदयपुर गया और वहां एडमिशन लिया. बाद में दोस्त के पिता ने उन्हें समझाया तो वे माने. मैंने वर्ष 2019 में 12वीं कक्षा 81 प्रतिशत नंबरों से पास की थी.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.








