
1000 Condom का खामियाजा 41 हजार रुपये, महिला टेंशन में आ गयी कुरियर आया तो आया कैसे
AajTak
ओनटारियो की एक महिला ने तब अपना सिर पकड़ लिया जब उसके घर पर कूरियर से अचानक 1000 से अधिक कंडोम आ गए. इतना ही नहीं बल्कि महिला के खाते से तो इसके लिए 41 हजार रुपये भी काट लिए गए.
आज के समय में लोग बहुत अधिक ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. इसमें घर बैठे सामान रिसीव करने की सुविधा बड़ी अच्छी लगती है. वहीं कई बार कुछ खास सामान ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन अधिक सस्ता मिलता है. लेकिन कभी- कभी एड्रेस में गड़बड़ी के चलते बड़ी मसीबत हो जाती है. हाल में ओनटारियों की एक महिला के साथ जो हुआ उससे वह परेशान हो गई. उसके पते पर कुछ कूरियर आए लेकिन इसमें कुछ ऐसा था कि वह जितनी हैरान उतनी ही शर्मसार भी हो गई.
घर पर अचानक पहुंचे 1,020 कंडोम
ओन्टारियो की जोएल एंगलहार्ट ने कहा कि 1,020 कंडोम वाला एक बॉक्स उसके घर पहुंचा, जिसका उसने कभी ऑर्डर नहीं दिया था - और उसके लिए उससे लगभग 500 डॉलर (41 हजार रुपये ) का चार्ज भी लिया गया. चैप्लेउ की जोएल एंगलहार्ट ने कहा कि उन्हें अमेज़ॅन से डिलीवरी के बारे में एक ईमेल मिला, लेकिन उन्होंने मान लिया कि यह नकली है क्योंकि उन्होंने और उनके पति ने कोई कंडोम ऑर्डर नहीं किया था.
खाते से कट गए 41 हजार रुपये
एंगलहार्ट ने सीटीवी न्यूज़ को बताया, "हमने मान लिया कि ईमेल एक फर्जी है क्योंकि यह ऐसी चीज नहीं थी जिसे हम ऑनलाइन खरीदते हों." उन्होंने कहा कि डिलीवरी बॉक्स तब आया जब उनके पति अस्पताल में बीमारी से उबर रहे थे. उन्होंने कहा, "हमें यह बॉक्स मिला जिसमें कंडोम के 30 पैकेट थे और प्रत्येक पैकेज में 34 कंडोम थे, और हमें कोई अंदाजा नहीं है कि ये हमारे पास क्यों भेजे गए थे. हम वास्तव में समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ और हमें हमारे घर पर पैकेज क्यों मिला." एंगलहार्ट ने कहा कि वह यह जानकर और भी हैरान और परेशान हैं कि उसके क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर के लिए $495 (41 हजार रुपये ) काट लिया गया था.
पहले भी आए ऐसे मामले

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












