
करनाल: एरोपोनिक तकनीक से हवा में उगेंगे आलू, 10 गुना ज्यादा होगी पैदावार
AajTak
हवा में उगेंगे आलू. जी हां, सुनने में ये शायद अजीब लगे लेकिन ये सच है कि अब नई तकनीक से बिना जमीन और मिट्टी रहित हवा से तैयार किया जाएगा अच्छी गुणवत्ता के आलू के बीज. हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र ने इसे मुमकिन कर दिखाया है. बताया जा रहा है कि इसकी पैदावार 10 गुना ज्यादा होगी.
हवा में उगेंगे आलू. जी हां, सुनने में ये शायद अजीब लगे लेकिन ये सच है कि अब नई तकनीक से बिना जमीन और मिट्टी रहित हवा से तैयार किया जाएगा अच्छी गुणवत्ता के आलू के बीज. हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र ने इसे मुमकिन कर दिखाया है. बताया जा रहा है कि इसकी पैदावार 10 गुना ज्यादा होगी. (फोटो आजतक) किसान अब बिना जमीन बिना मिट्टी हवा में ही आलू उगा सकेंगे, जिसमें पैदावार भी 10 गुना ज्यादा होगी. यानी अब किसान परंपरागत खेती की बजाय एरोपोनिक तकनीक के प्रयोग से कम लागत में आलू की ज्यादा फसल उगा कर ज्यादा मुनाफा कमा सकता है. केंद्र द्वारा किसानों के लिए नई विधि निकाली गई है, जिसमें बिना जमीन, बिना मिट्टी के हवा में ही आलू उगेंगे और पैदावार भी 10 गुना ज्यादा होगी. विशेषज्ञों ने बताया कि इस सेंटर का इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर के साथ एक एमओयू हुआ है. इसके बाद भारत सरकार द्वारा एयरोपोनिक प्रोजेक्ट को अनुमति मिल गई. डॉ मुनीश सिंगल सीनियर कंसलटेंट ने बताया कि एयरोपोनिक एक अहम तकनीक है, जिसके नाम से ही स्पष्ट होता है, एयरोपोनिक्स यानी हवा में ही आलू को पैदा करना. उन्होंने बताया कि इस तकनीक में जो भी न्यूट्रिएंट्स पौधों को दिए जाते हैं वह मिट्टी के जरिए से नहीं बल्कि लटकती हुई जड़ों से दिए जाते हैं.
Aaj 21 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 दिसंबर 2025, दिन- रविवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि सुबह 09.10 बजे तक फिर द्वितीया तिथि , पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.59 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.11 बजे से दोपहर 17.29 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ola और Uber को टक्कर देने के लिए कॉपरेटिव ऐप Bharat Taxi ऐप आ रहा है. यह ऐप अमूल कॉपरेटिव की तरह काम करेगा, जिसको छोटे-छोटे व्यापारियों ने मिलकर खड़ा किया है और आज अमूल एक बड़ा ब्रांड है. अब ड्राइवर्स और उनकी एसोसिएशन ने मिलकर कॉपरेटिव ऐप्स भारत टैक्सी को तैयार किया है, जिसका ऐप ऑफिशियली तौर पर 1 जनवरी 2026 से काम करना शुरू कर देगा.











