
ऑनलाइन कैब कंपनी ने तोड़ा कोरोना नियम, इस देश की सरकार ने लगाया 38 लाख का जुर्माना
AajTak
चीन में लोगों को ऑनलाइन कैब मुहैया कराने वाली कंपनी Didi Chuxing पर बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों को लागू नहीं करने पर 340,000 युआन यानी करीब 38 लाख 52 हजार 836 रुपये का जुर्माना लगाया है.
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के तमाम देश नए-नए नियम-कानून बना रहे हैं. कोरोना से जुड़े एक ऐसे ही नियम को तोड़ने के बाद चीन में ऑनलाइन कैब प्रोवाइडर कंपनी को जो सजा भुगतनी पड़ी वो जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में लोगों को ऑनलाइन कैब मुहैया कराने वाली कंपनी Didi Chuxing पर बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने भारी भरकम जुर्माना लगाया. कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों को लागू नहीं करने पर कंपनी से 340,000 युआन यानी करीब 38 लाख 52 हजार 836 रुपये बतौर जुर्माने वसूले गए. आयोग की तरफ से बताया गया कि इस कैब कंपनी के ड्राइवरों ने कारों में संक्रमण से बचने के जरूरी उपाय नहीं किए और बिना मास्क के यात्रियों को कार में बैठने की अनुमति दी, जिस वजह से उनपर यह जुर्माना लगाया गया.
HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










