
हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा बोले- इंडियन नेशनल कांग्रेस न इंडियन है, न नेशनल और न कांग्रेस
ABP News
जेपी नड्डा ने कहा कि 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' न इंडियन है, न नेशनल है, न कांग्रेस है. यह भाई-बहन की प्रार्टी बन गई है, बाकी छुट्टी.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को जेपी नड्डा ने बिलासपुर में रोड शो किया और इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP को छोड़कर सभी पार्टियां या तो क्षेत्रीय हो गई हैं या फिर परिवार की पार्टियां. 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' न इंडियन है, न नेशनल है, न कांग्रेस है. यह भाई-बहन की प्रार्टी बन गई है, बाकी छुट्टी.
जेपी नड्डा ने कहा, "जब भी केंद्र में बीजेपी की सरकार रही, तब हिमाचल की मेनस्ट्रीमिंग हुई है और हिमाचल मुख्यधारा में विकास के क्रम में आगे बढ़ा है. और जब दुर्भाग्यवश केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो हिमाचल के हितों का हनन हुआ है."
