
'हर हीरोइन का सीजन होता है' बोलीं तापसी पन्नू, इंडस्ट्री में सर्वाइवल के लिए बनाया है खास प्लान
AajTak
तापसी पन्नू ने एजेंडा आजतक 2024 में शिरकत की. उन्होंने कहा कि पिछले 13-14 सालों से मैंने ये सीजन देखें हैं. जहां पर मुझे भी बोला गया था शुरुआत में, ये हर हीरोइन का सीजन होता है 3-4 साल और उसके बाद नई हीरोइन आती है 3-4 साल के लिए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एजेंडा आजतक 2024 में शिरकत की. इस इवेंट के 'नए दौर की नायिका और फीमेल फ्रैंचाइज की नई परिभाषा' सेशन में तापसी ने इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम के बारे में बताया. मॉडरेटर शम्स ताहिर खान से तापसी पन्नू से पूछा- आपने साउथ से अपने करियर को शुरू किया फिर हिंदी फिल्मों में आईं. एक आम फिल्म जो आप देखते हैं, हीरो के इर्द-गिर्द कहानी होती है. न्यू एज हीरोइन तापसी पन्नू, इंडस्ट्री में जो पूरा हीरोइन का एक कैरेक्टर था, उसे बदलने की कोशिश कर रही हैं?
जिम्मेदारी लेने में घबराती हैं एक्ट्रेसेज
इसपर तापसी पन्नू ने कहा, 'इतनी बड़ी जिम्मेदारी तो नहीं ली थी. कहते हैं न कि जब आपके पास कोई रास्ता नहीं होता, तो आप बना लेते हैं अपने लिए रास्ता. तो मेरे साथ वो हुआ था. मुझे कोई भी उस तरह की पिक्चरें नहीं मिली थीं, जहां पर मुझे बड़े-बड़े हीरो के अपोजिट एक्टिंग करने को मिले. तो मैंने सोचा अच्छा ये एक परफॉरमेंस वाला या वो वाला रास्ता है जहां पर लड़कियां थोड़ी-सी कतराती हैं वो फिल्में करने के लिए, क्योंकि उन्हें लगता है कि सारा दारोमदार, जो है पिक्चर की सक्सेस या फेलियर का, उनके मत्थे न आ जाए. फेलियर की जो सारी जिम्मेदारी है, जो हमें लानतें लगती हैं कि इसकी वजह से इसकी पिक्चर नहीं चलती, उससे लोग बहुत घबराते हैं. अभी भी घबराती हैं लड़कियां मैं कहूं तो. वो कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'तो मुझे लगा कि अगर मुझे अपनी फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट लेना है. भले ही छोटा-सा ही सही, तो मुझे उसका निगेटिव साइड लेने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. उसी से मुझे लगता है कि मेरी प्रेजेंस जो है वो एक तरह से रिप्लेस होने वाली नहीं है. हालांकि मेरा ये मानना है कि दुनिया में कोई भी ऐसा इंसान नहीं है, खासकर इस इंडस्ट्री एक अंदर, जो रिप्लेस नहीं हो सकता. बहुत लोग हैं जो आपका रोल कर सकते हैं. लेकिन एक न्यू एज हीरोइन मेरे हिसाब से वो होगी, जिसे रिप्लेसेबल ऑप्शन ज्यादा नहीं होंगे.'
हीरोइनों के होते हैं सीजन
तापसी ने बताया कि इंडस्ट्री में हीरोइनों के सीजन होते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर आप अपने आप को उस किरदार में, सेफ किरदार में बार-बार खुद को डाले जा रहे हैं. जहां पर आपको पता है कि हीरो पर जिम्मेदारी है, डायरेक्टर के ऊपर ही जिम्मेदारी है. अगर पिक्चर फ्लॉप भी हो गई तो आपका नाम ज्यादा एफेक्ट नहीं होगा. तो आप करेंगे पिक्चरें, आपका सीजन रहेगा कुछ समय, लेकिन उस सीजन के खत्म होते ही कोई दूसरा होगा जो रेडी रहेगा आपकी पोजिशन लेने के लिए, वो भी वही सब करेंगे. ये मैंने न, पिछले 13-14 सालों से ये सीजन देखें हैं. जहां पर मुझे भी बोला गया था शुरुआत में, ये हर हीरोइन का सीजन होता है 3-4 साल और उसके बाद नई हीरोइन आती है 3-4 साल के लिए.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










