
'हमें मिला हार्ट अटैक...' T20 World Cup में USA से हार के बाद तमतमाई पाकिस्तानी फैन, VIDEO
AajTak
टी-20 विश्व कप में अमेरिकी टीम से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम का मजाक बनना शुरू हो गया. पाकिस्तान के फैन अपनी टीम को जमकर भला बुरा कह रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है.
बीते गुरुवार को टी-20 विश्व कप में अमेरिकी टीम (India vs USA T20 World Cup) से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम का मजाक बनना शुरू हो गया. मैच के बाद निराश प्रशंसकों ने खराब प्रदर्शन के लिए बाबर आजम की टीम को जमकर कोसा. कुछ फैंस ने तो ऐसी खरी खोटी सुनाई कि खिलाड़ियों को शर्म आ जाए.
इसी कड़ी में स्टेडियम से गुस्से में निकलती एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. पाकिस्तानी फैन इस महिला को मैच हारने को लेकर बाबर आजम की टीम पर इतनी गुस्सा था कि बिना रुके बोलती गई.
महिला ने कहा- 'न कैच पकड़ा, बैटिंग हमारी जीरो, फील्डिंग हमारी जीरो, माइनस जीरो... बस हम अपनी दिल ही पकड़ के पानी पिए जाएं. हारता है बंदा तो कुछ कर के हारो. कुछ करके हारते तो कोई गम की बात नहीं थी. स्पोर्ट्स है तो खेलो तो सही. या तो बिस्तर पर होटल में ही लेटे रहते. यहां आने की क्या जरूरत थी. गर्मी में हम मरे सड़े, हमें क्या मिला. क्या अम्यूजमेंट मिली? मिला बस दिल दा अटैक.'
इस वीडियो में महिला की बातें सुनकर लग रहा है कि वाकई वो बहुत गुस्सा और निराश है. उनका निराश होना लाजमी भी है क्योंकि टीम अरसों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है, वो अगर अमेरिका जैसी टीम से हार जाए, तो शर्म की बात है.
बता दें कि इससे पहले ट्विटर अकाउंट @div_yumm पर एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें लड़की ने कहा- ‘एक ही दिल है, कितनी बार तोड़ेंगे!’ वो आगे कहती है कि उसकी टीम जीतती कम है, हारती ज्यादा है. उसका कहना है कि फैंस हमेशा टीम को सपोर्ट करने के लिए मौजूद हैं, मगर पर कब टीम अच्छा परफॉर्म करेगी. टीम सिर्फ बातें करती है, पर कुछ कर के नहीं दिखाती.'
पाकिस्तान ने डलास में खेले गए इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 159 रन बनाए, वहीं जवाब में USA ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मैच खत्म किया. सुपर ओवर में USA ने एक विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए और पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका. टी20 वर्ल्ड कप का यह रिजल्ट 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की चौंकाने वाली हार की याद दिला रहा है, आयरलैंड तब अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहा था.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.









