
स्पैनिश फूड और दोस्त ही नहीं बल्कि... ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति ने बताया हैप्पी रिलेशनशिप का राज
AajTak
इस पोस्ट में कपल के निजी जीवन की झलक देखने को मिलती है. कपल ने इनसे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब दिया है. इन्होंने कहा, 'लोग हमेशा हमसे पूछते हैं- 'आपमें सबसे ज्यादा क्या कॉमन है?''
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और देश की फर्स्ट लेडी अक्षता मूर्ति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने हैप्पी रिलेशनशिप का राज बताया है. इनके इंस्टाग्राम पोस्ट ने लोगों के दिलों को छू लिया है. मूर्ति और सुनक ने उन साझा मूल्यों और पसंद के बारे में विस्तार से बताया जो इन्हें एक दूसरे से बांधकर रखती हैं. इस पोस्ट में कपल के निजी जीवन की झलक देखने को मिलती है. कपल ने इनसे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब दिया है. इन्होंने कहा, 'लोग हमेशा हमसे पूछते हैं- 'आपमें सबसे ज्यादा क्या कॉमन है?'' पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखा है, 'हम दोनों की पसंद केवल दोस्तों से मिलना और स्पैनिश भोजन खाना ही नहीं है. बल्कि कुछ मूल्य हैं, जिन्हें हम साझा करते हैं. हम इस विश्वास को साझा करते हैं कि कड़ी मेहनत से ये तय होना चाहिए कि आप जीवन में कहां जाएंगे. हम इस विश्वास को साझा करते हैं कि बदलाव लाने के लिए बोल्ड एक्शन की जरूरत होती है. हम इस विश्वास को साझा करते हैं कि हमारे बच्चों को आज की दुनिया से बेहतर दुनिया विरासत में मिलेगी. हैरो में लोगों से उन मूल्यों के बारे में बात कर बहुत अच्छा लगा, जो उनके लिए मायने रखते हैं, और ये कि वो अपने बच्चों के लिए कैसा भविष्य चाहते हैं.'
पोस्ट में कपल ने अपनी दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें दोनों साथ में हसंते और लोगों से बात करते हुए देखे जा सकते हैं. इन्होंने अपने पोस्ट में साझा सिद्धांतों और बेहतर भविष्य की जरूरत पर जोर दिया है. इस मैसेज को लोगों के साथ शेयर करने से पहले सुनक ने कहा था कि ब्रिटेन में आम चुनाव 4 जुलाई को होंगे. वहीं इस पोस्ट से न केवल उनके और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के निजी संबंधों का पता चलता है, बल्कि अक्षता के उनके लिए सपोर्ट का भी पता चलता है. सुनक और उनकी कंजर्वेटिव पार्टी चुनावों में जीत के लिए खूब प्रचार कर रहे हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











