
स्पाई यूनिवर्स से गायब होंगे सलमान, वॉर 2-पठान 2 में नहीं करेंगे कैमियो, नई तैयारी के साथ लौटेगा टाइगर
AajTak
यश राज की टीम को लगता है कि अबतक 5 में से 4 फिल्मों में सलमान का नजर आना काफी हो गया है. अब इस यूनिवर्स में उनके किरदार की वापसी किसी क्रूशल मौके पर होगी. अब दूसरी फिल्मों में सलमान के रैंडम कैमियो बंद होने जा रहे हैं और उनके किरदार को फिर नए सिरे से तैयार कर रही है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में पहले हीरो थे. उनकी फिल्मों 'एक था टाइगर और 'टाइगर जिंदा है' की कामयाबी ने ही आदित्य चोपड़ा को 'वॉर' और 'पठान' बनाने के साथ-साथ एक नया स्पाई-यूनिवर्स बनाने के लिए मोटिवेट किया.
सलमान से शुरू हुए इस यूनिवर्स में अब ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी हिस्सा बन चुके हैं. चेक वाले गमछे और टाइगर थीम के साथ जब भी सलमान की स्क्रीन पर एंट्री होती है तो थिएटर्स का माहौल बदल जाता है. मगर अब सलमान के फैन्स को उन्हें इस अवतार में देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
ब्रेक पर जाएगा टाइगर स्पाई यूनिवर्स इस समय एक्सपेंशन पर चल रहा है. ऑरिजिनल किरदारों और कहानियों को अब इस तरह लिंक किया जा रहा है कि स्पाई यूनिवर्स दर्शकों के लिए एक तगड़ी एंगेजिंग फ्रैंचाइजी बन जाए. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सामने आया कि अब दूसरी फिल्मों में सलमान के रैंडम कैमियो बंद होने जा रहे हैं. स्टूडियो की टीम उनके किरदार को फिर से एक नए सिरे से तैयार कर रही है.
ये जानकारी सामने आई है कि यश राज की टीम को लगता है कि अबतक 5 में से 4 फिल्मों में सलमान का नजर आना काफी हो गया है. अब इस यूनिवर्स में उनके किरदार की वापसी किसी क्रूशल मौके पर होगी. इस डेवलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्मों में रैंडम कैमियो से, एक स्टैंडअलोन किरदार के तौर पर टाइगर की पावर हल्की पड़ जाएगी. उन्होंने (आदित्य चोपड़ा) ने टाइगर के लिए अपने बड़े प्लान सलमान के साथ डिस्कस किए हैं और वो भी सेम पेज पर हैं.'
'वॉर 2' और 'पठान 2' में नहीं होंगे सलमान सूत्र ने आगे बताया कि सलमान अब 'वॉर 2' और 'पठान 2' में टाइगर के रोल में नहीं नजर आएंगे. वो खुद भी कैमियो करने से थक चुके हैं और कुछ बड़ा करना चाहते हैं. सूत्र ने कहा, 'आदी नहीं चाहते कि यूनिवर्स के कैमियो गिमिक लगने लगें और आगे की टाइमलाइन में किरदारों का एक दूसरे की कहानी में आना बहुत ध्यान से प्लान किया जाएगा. आने के प्रोजेक्ट्स में टाइगर की वापसी बिल्कुल अकल्पनीय तरीके से देखने के लिए तैयार रहिए.'
स्पाई यूनिवर्स की बात करें तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' का शूट शुरू हो चुका है. पहले रिपोर्ट्स थीं कि इसके बाद सलमान और शाहरुख खान की 'टाइगर वर्सेज पठान' पर काम होगा. मगर कुछ समय पहेल जानकारी सामने आई है कि इस ग्रैंड फिल्म से पहले 'पठान 2' पर काम शुरू होगा जिसमें शाहरुख अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगे.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











