
'स्त्री' की चुड़ैल अब बनेंगी Anita Bhabhi? जानें कौन हैं Flora Saini, जिनके 'गोरी मेम' बनने की चर्चा
AajTak
एक्ट्रेस नेहा पेंडसे भाभीजी घर पर हैं! छोड़ रही हैं. उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. इसलिए मेकर्स अब नई अनीता भाभी की तलाश कर रहे हैं. कई नाम इस बीच सामने आए. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है वो हैं फ्लोरा सैनी. अब ये फ्लोरा सैनी हैं कौन? अपनी इस रिपोर्ट में जानते हैं.
टीवी का मशहूर कॉमेडी शो भाभीजी घर पर हैं! सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन इस शो की सबसे खराब बात है कि इसकी भाभियां हमेशा से बदलती रही हैं. पहले अंगूरी भाभी बदलीं, फिर अनीता भाभी. अब एक बार फिर फैंस को नई अनीता भाभी मिलने वाली हैं.
एक्ट्रेस नेहा पेंडसे शो छोड़ रही हैं. उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. इसलिए मेकर्स अब नई अनीता भाभी की तलाश कर रहे हैं. कई नाम इस बीच सामने आए. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है वो हैं फ्लोरा सैनी. अब ये फ्लोरा सैनी हैं कौन? अपनी इस रिपोर्ट में जानते हैं.













