
स्टोरेज यूनिट में मिला 40 साल पुराना पर्स, अंदर थी ऐसी चीजें, मालिक को ढूंढा तो...
AajTak
वॉलेट खोजने वाली महिला ने फेसबुक पर वॉलेट के मालिक को ढूंढने में सफल रही और उसने महिला और उसकी बेटी वैनेसा ऑस्टिन को कुछ मैसेज भेजे. हालांकि कोई जवाब नहीं आया.
कई बार कहीं पर सालों पहले खोई चीज ऐसे मिल जाती है कि लोग हैरान रह जाते हैं. इसी तरह हाल में टोरंट की एक स्टोरेज फैसिलिटी के एयर डक्ट में कुछ ऐसा मिला कि लोग देखते रह गए. ये एक वॉलेट था वो भी कुल 40 साल पुराना. डेट्रॉइट के एंड्रयू मेडले ने कहा कि वह टोरंटो में ईटन सेंटर में एक स्टोरेज यूनिट पर काम कर रहे थे जब उन्हें एयर डक्ट में एक बटुआ मिला.
4 दशक पुराना था पर्स
मेडले ने सीबीसी न्यूज को बताया, 'मैंने बटुआ निकाला. उस समय मैं अपने एक सहकर्मी के साथ थी और हमने उसे खोला. हमने सोचा कि शायद यह कुछ साल पुराना है और हम यह देखकर हैरान रह गए कि ये 4 दशक पुराना था फिर भी उसमें सब कुछ कितनी अच्छी तरह से संरक्षित था.' .
मेडले फेसबुक पर वॉलेट के मालिक को ढूंढने में सफल रही और उसने महिला और उसकी बेटी वैनेसा ऑस्टिन को कुछ मैसेज भेजे. मेडले को शहर छोड़ने से पहले कोई रिप्लाई नहीं आया तो उसने लिंक्डइन पर ऑस्टिन को ढूंढकर वो बटुआ उन्हें पहुंचा दिया.
पर्स में थी ऐसी चीजें
ऑस्टिन ने कहा, 'यह इतनी अच्छी तरह से संरक्षित है, ऐसा लगता है, जाहिर तौर पर 40 सालों में किसी ने इसे नहीं छुआ है. पर्स में तस्वीरें, ऑस्टिन का बर्थ सर्टिफिकेट और परिवार के अल साल्वाडोर से आने के समय के इमीग्रेशन डॉक्युमेंट सहित कीमती सामान थे. ऑस्टिन ने कहा कि उन्हें और उनकी मां को बटुआ खो जाने की याद नहीं है, लेकिन वे अक्सर ईटन सेंटर जाते थे जहां ये पर्स मिला है.'

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











