
'स्टॉप क्लॉक रूल, नो-बॉल पर कैच की समीक्षा...', ICC ने प्लेइंग कंडीशन्स में किए बड़े बदलाव
AajTak
आईसीसी ने प्लेइंग कंडीशन्स में कई बदलावों को मंजूरी दी है. इसमें बाउंड्री से जुड़े नए नियम और वनडे इंटरनेशनल में 35 ओवर के बाद सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल करना भी शामिल है. इसके अलावा भी आईसीसी ने प्लेइंग-11 कंडीशन्स में बड़े बदलाव किए हैं.
क्रिकेट जगत में अभी ब्लॉकबस्टर मुकाबलों का दौर जारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला लीड्स में हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है.
क्रिकेटिंग सीजन के बीच ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्लेइंग कंडीशन्स में कई बदलावों को मंजूरी दी है. इसमें बाउंड्री से जुड़े नियम और वनडे इंटरनेशनल में 35 ओवर के बाद सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल करना शामिल है. इसके अलावा भी आईसीसी ने प्लेइंग-11 कंडीशन्स में बड़े बदलाव किए हैं. कुछ नियम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नए चक्र (2025-27) से लागू हो गए. वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट से जुड़े नियम 2 जुलाई से प्रभावी होंगे....
टेस्ट क्रिकेट में भी स्टॉप क्लॉक रूल व्हाइट बॉल क्रिकेट की तरह अब टेस्ट क्रिकेट में भी आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक रूल लागू करने का फैसला किया है. अब हर ओवर के बाद अगला ओवर 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा. देरी होने पर पहली दो बार चेतावनी मिलेगी. वहीं तीसरी बार देरी होने पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर दिए जाएंगे. हर 80 ओवर के बाद ये वॉर्निंग रीसेट हो जाएगी, यानी फिर से दो बार अंपायर वॉर्निंग दे सकता है. घड़ी को 0 से 60 तक ऊपर की ओर गिना जाएगा, यानी सीधी गिनती होगी. यह रूल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नए चक्र की शुरुआत से लागू हो गया है.
लार लगाने पर तुरंत गेंद नहीं बदली जाएगी गेंद पर लार (Saliva) के इस्तेमाल पर पाबंदी जारी रहेगी, लेकिन लार से संबंधित नियम में कुछ बदलाव किया गया है. अब यदि गेंद पर किसी खिलाड़ी ने लार लगाया, तो अंपायर तुरंत गेंद नहीं बदलेगा. अगर गेंद बहुत गीली हो जाए या उसमें ज्यादा चमक हो, तभी गेंद बदली जाएगी. नियम में बदलाव इसलिए हुआ है ताकि कोई खिलाड़ी जानबूझकर लार लगाकर बॉल चेंज कराने की कोशिश न करे. अगर Saliva का असर नहीं दिखा तो गेंद नहीं बदली जाएगी. अगर उसके बाद गेंद में खास मूवमेंट दिखा, तब भी गेंद नहीं बदली जाएगी. लेकिन बल्लेबाजी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: ICC ने नियमों में किया बड़ा बदलाव... अब ऐसे कैच नहीं होंगे मान्य, VIDEO
DRS को लेकर नया प्रोटोकॉल DRS (निर्णय समीक्षा प्रणाली) से जुड़े रूल में भी बदलाव हुआ. उदाहरण के लिए किसी बल्लेबाज को कैच आउट दिया जाता है और उसने DRS लिया. फिर अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद बैट पर नहीं लगी, सिर्फ पैड पर लगी थी. ऐसे में टीवी अंपायर पहले के नियमानुसार सिर्फ LBW की जांच करता. अगर अंगर अंपायर्स कॉल आता, तो बल्लेबाज को नॉट आउट माना जाता था. लेकिन अब एलबीडब्ल्यू जांच में भी मूल निर्णय आउट रहेगा. यानी अगर एलबीडब्ल्यू चेक के दौरान अंपयार्स कॉल आता है तो बल्लेबाज आउट माना जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर रखे जाने पर पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने कड़ा सवाल उठाया है. हालिया प्रदर्शन और घरेलू फॉर्म के बावजूद इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने से टीम चयन पर बहस तेज हो गई है, जबकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी भी शुरुआती दबाव में नजर आई.

विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत को रनचेज़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन हर्षित राणा की साहसी बल्लेबाज़ी और केएल राहुल की सूझबूझ ने टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले हर्षित राणा ने आलोचकों को जवाब दिया और भारत ने 2026 की विजयी शुरुआत की.

नंदिनी शर्मा ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वुमेन्स प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. 5 विकेट के दमदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने खुद को टूर्नामेंट की उभरती सितारा गेंदबाज़ के रूप में स्थापित किया. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के समर्थन को उन्होंने अपनी सफलता का अहम कारण बताया.

जियोस्टार ने पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए एक अनोखा और सराहनीय प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें पहली बार भारत की विश्व कप विजेता महिला क्रिकेटरों को पुरुष टूर्नामेंट का प्रचार करते दिखाया गया. शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की मौजूदगी ने रोल रिवर्सल की थीम को मजबूती दी, जिसे फैंस ने खूब सराहा.









