
स्टाइलिश लुक... कमाल फीचर्स! लॉन्च हुई नई 'बटालियन ब्लैक' BULLET, कीमत है इतनी
AajTak
Royal Enfield Bullet Battalion Black: रॉयल एनफील्ड ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर बाइक Bullet को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस नए कलर को कंपनी ने 'बटालियन ब्लैक' नाम दिया है. इस नए कलर के साथ केवल ब्लैक शेड में ये बाइक 5 कलर ऑप्शन में आती है.
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर बाइक Bullet को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस नए कलर को कंपनी ने 'बटालियन ब्लैक' नाम दिया है. इस नए कलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जो कि पहले से मौजूद मिलिट्री ब्लैक कलर के मुकाबले तकरीबन 1,000 रुपये ज्यादा है.
नए 'बटालियन ब्लैक' कलर को शामिल किए जाने के बाद Royal Enfield Bullet अब कुल 5 ब्लैक कलर शेड में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी ने नई बुलेट में ब्लैक कलर को नया शेड देने के अलावा इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इसका इंजन मैकेनिज़्म और फीचर्स इत्यादि पहले जैसे ही हैं.
पावर और परफॉर्मेंस:
आपको बता दें कि, हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने बुलेट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. इस बाइक में 349 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है. जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड ये इस बाइक में 19-18-इंच स्पोक व्हील पेयर दिया गया है.
Bullet 350 के कलर वेरिएंट्स और कीमत:
मिलते हैं ये फीचर्स:

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










