
स्कूल के पहले दिन उदास बैठा था बच्चा, हंसाने के लिए खूब नाचा टीचर, VIDEO
AajTak
इन दिनों सोशल मीडिया पर पहले दिन स्कूल पहुंचे एक बच्चे और उसके टीचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे को हंसाने के लिए टीचर की कोशिशों की खूब तारीफ हो रही है.
छोटे बच्चों के लिए स्कूल का पहला दिन रोने- धोने वाला होता है क्योंकि वे पहली बार अपने माता पिता से दूर आए होते हैं. कई बच्चे स्कूल के पहले दिन पूरी तरह गुमसुम और उदास रहते हैं. सालों से ये सब देख रहे नन्हें बच्चों के टीचर स्थिति को अच्छी तरह से डील करना जानते हैं. ऐसे ही एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया है. इसमें प्रतीक नाम की टीचर स्कूल के पहले दिन उदास बैठे बच्चे को खुश करने की पूरी कोशिश में जुटा है.
वीडियो में सबसे पहले दिखता है कि बच्चा यूनिफॉर्म में डेस्क पर चुपचाप बैठा है. वहीं टीचर उसे चीयर करने के लिए फिल्म 'तारे जमीन पर' के गाने 'बम बम बोले' पर डांस कर रहा है. टीचर ने @allidoisfun नाम की इंस्टाग्राम आईडी से खुद ये वीडियो शेयर किया है.
साथ ही इसके कैप्शन में उसने लिखा है- इस बच्चे के लिए स्कूल का पहला दिन है और मैं उसे अपनी डांस क्लास में कंफर्टेबल करने की कोशिश कर रहा हूं. इसके अलावा लिखा है- स्कूल का पहला दिन मुश्किल होता है और ये टीचर का फर्द है कि वह बच्चों के कंफर्टेबल करे.
डांस करते करते टीचर बच्चे को गोद में भी उठा लेता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लगभग 10 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हो गया है. वीडियो में सिर्फ एक बच्चे के लिए टीचर की कोशिश और मेहनत साफ दिखाई पड़ रही है और लोग इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं लोगों ने कहा- टीचर को ऐसा होना चाहिए. कई अन्य लोगों ने लिखा- इस शख्स का बच्चों के लिए समर्पण साफ दिखाई पड़ रहा है

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











