
सोना-हीरे-जवाहरात... सबसे बड़ी चोरी के वो राज जो 48 घंटे बाद भी नहीं सुलझा सकी है दिल्ली पुलिस
AajTak
दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल मार्केट में ज्वेलरी के कई विशाल और आलीशान शो रूम हैं. उन्हीं में से एक है उमराव सिंह ज्वेलर्स नाम की दुकान. जिसे उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन मिल कर चलाते हैं. लेकिन सोमवार की छुट्टी के बाद अगले दिन जब शोरूम खुला तो सबके होश उड़ गए.
साउथ ईस्ट दिल्ली के भोगल इलाके में मौजूद आलीशान ज्वेलरी शो रूम को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया. शो रूम की दीवार में कई एक फीट लंबी और डेढ फीट चौड़ा सुराख बना दिया गया. वैसे देखा जाए तो वो छेद अपने-आप में काफी छोटा है. जिसे बनाने में बमुश्किल एक-सवा घंटे का वक्त लगा होगा. लेकिन उसी छोटे से सुराख से होते हुए कुछ गुमनाम चोरों ने रविवार यानी 24 सितंबर को दिल्ली में 'ज्वेलरी हाइस्ट' की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया, जितनी इससे पहले कभी नहीं हुई.
सबसे बड़ी चोरी जी हां, ज्वेलरी शो रूम में चोरी और वो भी 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की. शो रूम के मालिक ने मंगलवार की सुबह जब अपनी दुकान की बुरी हालत देखी, तो उनका तो दिमाग ही घूम गया. आनन-फानन में पुलिस को ख़बर दी गई और इसी के साथ हाल के दिनों में दिल्ली में हुई इस सबसे बड़ी चोरी में शामिल चेहरों की तलाश शुरू कर दी गई.
मगंलवार को सामने आई चोरी दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल मार्केट में ज्वेलरी के कई विशाल और आलीशान शो रूम हैं. उन्हीं में से एक है उमराव सिंह ज्वेलर्स नाम की दुकान. जिसे उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन मिल कर चलाते हैं. भोगल का ये मार्केट हफ्ते में एक रोज़ सोमवार के दिन बंद रहता है. रविवार 24 सितंबर को दिन भर के कारोबार के बाद रात करीब 8 बजे ये दुकान बंद हुई थी. लेकिन जब एक रोज़ बाद यानी मंगलवार सुबह साढे दस बजे शो रूम का ताला खोला गया, तो अंदर की हालत देख कर दुकानदार के साथ-साथ वहां मौजूद मुलाजिमों के पैरों तले भी ज़मीन खिसक गई.
पूरा शो रूम साफ कर गए चोर चोरों ने पूरा का पूरा शो रूम ही साफ कर दिया था. मानों किसी ने बंद शो रूम के अंदर झाडू फेर दिया हो. दुकान की अलमारियों और शो केस में रखी ज्वेलरी के साथ-साथ यहां बने खुफिया स्ट्रॉन्ग रूम तक में सेंधमारी कर चोरों ने सोने-चांदी की ज्वेलरी के अलावा कीमती जेम्स स्टोन यानी हीरे-जवाहरात तक, सब कुछ उड़ा दिए.
चोरों ने खराब कर दिए थे CCTV कैमरे स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार पर बना सुरंगनुमा छेद अपने-आप में सारी कहानी बयान कर रहा थी. वैसे तो इस दुकान में चोरी की किसी भी वारदात को रोकने के लिए कुल छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन चोरों ने ना सिर्फ उन सभी के सभी छह कैमरों को खऱाब कर दिया, बल्कि उनके तार भी निकाल दिए थे. चोरों ने जिस स्ट्रॉन्ग रूम को खास तौर पर टार्गेट किया, वो स्ट्रॉन्ग रूम शो रूम के गाउंड फ्लोर पर मौजूद है, जिसके तीन तरफ तो कंक्रीट की दीवार है, जबकि एक तरफ लोहे का मजबूत दरवाजा. लेकिन इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद चोरों ने करीब डेढ़ फीट चौड़ी स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार को रातों-रात आसानी से छेद दिया और स्ट्रॉन्ग रूम के 32 अलग-अलग लॉकर्स में में रखी ज्वेलरी पर भी हाथ साफ कर फरार हो गए.
दुकान मालिक ने स्टाफ पर जताया भरोसा चोरी के बाद दुकान का मंजर देख कर दुकानदार को तो खैर संभलने में ही कई मिनट लग गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने जो कुछ बताया उसके मुताबिक दुकान से 30 किलो सोने की ज्वेलरी के साथ-साथ, लाखों रुपये के कीमती जेम्स स्टोन और 5 लाख रुपये कैश भी गायब थे. हालांकि 75 साल पुरानी इस दुकान के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने इस वारदात को लेकर किसी पर शक होने के बारे में पूछने पर उनका जवाब ना में ही था. बल्कि उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाले सारे के सारे मुलाजिम सालों से उनके यहां काम कर रहे हैं, ऐसे में वो किसी पर शक नहीं कर सकते.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.

227 सदस्यीय BMC में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत होती है. महायुति ने 118 वार्ड जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बावजूद मेयर पद को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. स्थिति तब और नाटकीय हो गई, जब शिंदे ने कथित खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते नवनिर्वाचित 29 शिवसेना पार्षदों को सप्ताहांत में एक फाइव-स्टार होटल में ठहरा दिया.

नोएडा केवल उत्तर प्रदेश का शो विंडो नहीं है, बल्कि प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति कंज्यूमर शॉपिंग, प्रति व्यक्ति इनकम टैक्स, प्रति व्यक्ति जीएसटी वसूली आदि में यह शहर देश के चुनिंदा टॉप शहरों में से एक है. पर एक शहरी की जिंदगी की सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है. बल्कि जब उसकी जान जा रही हो तो सड़क के किनारे मूकदर्शक बना देखता रहता है.







