
सीरीज 'IC 814' में आतंकवादियों के नामों को लेकर छिड़ा विवाद, कास्टिंग डायरेक्टर बोले 'हमने पूरी रिसर्च की'
AajTak
बहुत सारे लोग आरोप लगा रहे हैं कि 'IC 814' में रियल आतंकवादियों की पहचान छुपाने की कोशिश की गई है, क्योंकि शो में ये आतंकवादी निक-नेम इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. शो में इनके निक-नेम हैं- बर्गर, चीफ, शंकर और भोला.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सामाजिक समस्याओं को लेकर 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'अनेक' जैसी फिल्में बना चुके हैं. उनकी ये फिल्में जितनी चर्चा में रहीं, उतना ही इनपर विवाद भी हुआ. अब अनुभव का नया प्रोजेक्ट भी एक बार फिर विवादों के घेरे में है.
अनुभव ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'IC814' डायरेक्ट की है. जहां रियल घटनाओं को ऑथेंटिक तरीके से दिखाने के लिए और एक एंगेजिंग शो डिलीवर करने के लिए अनुभव की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ शो पर विवाद भी शुरू हो गया है.
अनुभव के शो पर विवाद, मुकेश छाबड़ा ने दी सफाई बहुत सारे लोग आरोप लगा रहे हैं कि 'IC 814' में रियल आतंकवादियों की पहचान छुपाने की कोशिश की गई है, क्योंकि शो में ये आतंकवादी निक-नेम इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. शो में इनके निक-नेम हैं- बर्गर, चीफ, शंकर और भोला. इस बात को लेकर लोग शो का विरोध कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स-बॉलीवुड के बॉयकॉट वाले हैशटैग के साथ पोस्ट करने लगे.
अब 'IC 814' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने आतंकवादियों और उनके निक-नेम को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने निक-नेम यूज किए थे और शो के लिए बहुत गहन रिसर्च की गई है.
मुकेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं हाईजैक करने वालों के नामों को लेकर बहुत सारे ट्वीट पढ़ रहा हूं. हमने प्रॉपर रिसर्च की है. वो एक दूसरे को उन्हीं नामों से बुलाते थे. आप चाहे इन्हें निक-नेम कह लीजिए या नकली नाम या जो कुछ भी आप कहना चाहें.' उन्होंने आगे लिखा, 'मल्टीस्टारर कास्ट को प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मेरी टीम का बहुत शुक्रिया, और खासकर अनुभव सिन्हा का जिन्होंने हम पर विश्वास दिखाया और हमें एक्सप्लोर करने की आजादी दी.'
नीलेश मिश्रा ने भी बताई थी सच्चाई इससे पहले जानेमाने राइटर-लिरिसिस्ट नीलेश मिश्रा ने भी इस विवाद को लेकर बात की थी, कांधार हाईजैक पर सबसे पहली किताबों में से एक लिख चुके नीलेश ने सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर कहा, 'सभी हाईजैकर्स ने नकली नाम इस्तेमाल किए थे. वो एक दूसरे को और पैसेंजर्स उन्हें, पूरी हाईजैकिंग के दौरान इन्हीं नामों से बुलाते थे.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











