
सीरिया ने गिराईं इजराइली मिसाइलें, दमिश्क था टारगेट!
Zee News
सीरिया ने शुक्रवार को इजराइली मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया. सीरिया का कहना है कि उसने राजधानी दमिश्क के निकट पहुंची मिसाइलों को गिराया.
दमिश्क: सीरिया (Syria) ने शुक्रवार को इजराइली मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया. सीरिया का कहना है कि उसने राजधानी दमिश्क के निकट पहुंची मिसाइलों को गिराया. इस संबंध में स्थानीय सरकारी मीडिया ने बताया कि सीरिया ने पड़ोसी देश लेबनान (Lebanon) के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र से छोड़ी गईं अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया. दमिश्क के आसपास के इलाके इन मिसाइलों के निशाने पर थे. हालांकि, सीरिया ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है, जबकि इजराइल (Israel) की ओर से भी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है.More Related News
