सीरियल भाबीजी... में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद थे संदीप आनंद?
AajTak
आजतक से बात करते हुए संदीप आनंद ने ना सिर्फ अपने प्रोफेशनल करियर के बारे में बात की, बल्कि हमें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताया. संदीप आनंद ने हमें बताया कि ‘सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में जो मनमोहन तिवारी का किरदार था उसके लिए प्रोड्यूसर्स की पहली पसंद मैं ही था.
संदीप आनंद टीवी सीरियल्स की दुनिया का काफी जाना पहचान नाम हैं. ‘सुन यार चिल मार’, ‘F.I.R’, ‘MAY I COME IN MADAM’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे कई बेहतरीन सीरियलों के जरिए संदीप ने कई सालों तक दर्शकों को हंसाने का काम किया है. पिछले दो-तीन सालों से संदीप ने कुछ निजी कारणों से टीवी से ब्रेक ले लिया हुआ है. लेकिन जल्द ही वो एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.More Related News
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.