
सीरियल 'अनुपमा' में राही ने बेची साड़ियां, घरवाले हुए खफा, अनुपमा ने दिया बेटी का साथ
AajTak
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा की बेटी राही पर एक परेशानी आन पड़ी है जिसके कारण उसे साड़ियां बेचनी पड़ रही है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने राही को साड़ियां बेचते हुए देखा.
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा की बेटी राही पर एक परेशानी आन पड़ी है जिसके कारण उसे साड़ियां बेचनी पड़ रही है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने राही को साड़ियां बेचते हुए देखा. दरअसल, राही को अपनी डांस क्लास के लिए कुछ पैसों की जरूरत थी. वो अपनी मां अनुपमा से नाराज है जिसके कारण वो उससे पैसों की मदद नहीं मांग सकती. ऐसे में राही के पास बस एक ही रास्ता बचा और वो था साड़ियां बेचने का.
राही जिस तरह साड़ियां बेच रही थी, उससे उसने अपनी डांस क्लास के लिए ठीक पैसे भी कमा लिए थे. वहीं दूसरी तरफ, शाह परिवार में बा और बाकी बच्चों ने इस बात को लेकर तमाशा खड़ा कर दिया है. लेकिन अनुपमा ने अपनी बेटी का ही साथ दिया क्योंकि उसका मानना है कि वो जो भी कर रही है वो बहुत मेहनत और ईमानदारी से कर रही है. अनुपमा इसी बीच घर के सभी बच्चों के लिए प्रार्थना भी कर रही है कि सभी अपने काम में आगे बढ़ते रहें और उसमें सफल हों.
माही जो वहां खड़ी थी, काफी उदास हो गई थी जिसे देखकर अनुपमा उसका हौसला बढ़ाने पहुंच जाती है. अनुपमा को माही का हौसला बढ़ाता देख राही को जलन महसूस होती है और वो पूरे परिवार को उलटा सीधा बोलकर वहां से निकल जाती है. राही की साड़ी बेचने से सभी को तकलीफ है क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनकी इज्जत पर आंच आ रही है, जिसके जवाब में राही सबको खरी खोटी सुनाती है. देखना होगा कि राही और अनुपमा के बीच की ये दूरियां आखिर कब खत्म होने का नाम लेंगी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











