
साधारण खांसी से परेशान थी महिला, टेस्ट के बाद डॉक्टर बोले- आपके पास हैं सिर्फ 18 महीने
AajTak
एक महिला खांसी से परेशान थी. जब वह अपनी समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंची, तो वहां कुछ टेस्ट किये गए. इसके बाद जो रिजल्ट आया, उसे सुनकर महिला और उसके पति के होश उड़ गए.
इंग्लैंड की एक महिला और उसके पति की जिंदगी उस वक्त पूरी तरह से बदल गई, जब वे साधारण खांसी का इलाज कराने एक डॉक्टर के पास पहुंचे. महिला के पति ने बताया कि मेरी पत्नी एक साधारण खांसी के लिए डॉक्टर के पास गई, लेकिन उसे बताया गया कि उसके पास जीने के लिए सिर्फ 18 महीने बचे हैं.
यह कहानी है लिंकनशायर के रहने वाले टिम डेविस और उनकी पत्नी जेन की, जिनकी जिंदगी मार्च 2024 में अचानक बदल गई. टिम ने बताया कि मेरी पत्नी कैंसर के एक दुर्लभ और लाइलाज रूप से पीड़ित है - और हमें नहीं पता कि उसे यह कैसे हुआ.
जांच में निकला फेंफड़े का दुर्लभ कैंसर टिम और जेन पिछले साल तक मेसोथेलियोमा (Mesothelioma) नामक दुर्लभ और लाइलाज कैंसर के बारे में नहीं जानते थे. लेकिन जब जेन को इस बीमारी का पता चला और डॉक्टरों ने बताया कि उनके पास जीने के लिए सिर्फ 18 महीने हैं, तब उनकी दुनिया ही बदल गई.
अस्बेस्टस के संपर्क में आने का संदेह 66 वर्षीय जेन, जो बेहद फिट और स्वस्थ थीं, नियमित व्यायाम करती थीं और कभी धूम्रपान नहीं किया. उनके लिए यह समझना मुश्किल था कि उन्हें इतना आक्रामक फेफड़ों का कैंसर कैसे हो गया. जेन और टिम को बाद में पता चला कि मेसोथेलियोमा मुख्य रूप से अस्बेस्टस (Asbestos) के संपर्क में आने के कारण होता है.
अस्बेस्टस एक प्राकृतिक खनिज है, जिसका उपयोग 1990 के दशक तक भवन निर्माण में किया गया था. इसके महीन कण फेफड़ों में पहुंचने पर घातक कैंसर का कारण बन सकते हैं. हालांकि जेन को यह बीमारी कैसे हुई और कहां वह अस्बेस्टस के संपर्क में आईं, इसका जवाब अब भी अज्ञात है.
प्रारंभिक लक्षण से नहीं चला कुछ पता जेन को शुरुआत में सूखी खांसी और थकान महसूस हो रही थी. उनके पति टिम ने उनकी जांच के लिए डॉक्टर से संपर्क किया, जहां ईसीजी और एक्स-रे के बाद पता चला कि जेन को संभवतः फेफड़ों का कैंसर है. इसके बाद बायोप्सी के जरिए पुष्टि हुई कि जेन को मेसोथेलियोमा है. हालांकि कैंसर को शुरुआती स्टेज पर पकड़ा गया, लेकिन यह लाइलाज था.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











