
'सवाल सिर्फ ग्रेस मार्क्स का ही नहीं, लीक और रैकिंग का भी है...', NEET पर SC के फैसले पर क्या बोले छात्र
AajTak
नीट परीक्षा परिणाम में धांधली के आरोपों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1563 छात्रों के री-एग्जाम कराने के निर्देश दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, उनकी परीक्षा दोबारा कराई जाएगी. आइए जानते हैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर छात्र क्या कुछ कह रहे हैं.
Students on NEET Re-exam: सुप्रीम कोर्ट में आज ग्रेस मार्क्स की याचिका पर सुनवाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देशित किया है कि ग्रेस मार्क्स वाले 1563 छात्रों का री-एग्जाम कराया जाए. यह परीक्षा 23 जून को आयोजित होगी. इसको लेकर मेडिकल छात्रों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
री-एग्जाम को लेकर क्या बोले मेडिकल छात्र?
aajtak.in से बातचीत में मेडिकल की एक छात्रा ने कहा कि 'फिजिक्स के एक सवाल में गड़बड़ हुई थी. जिन बच्चों ने उस सवाल को छोड़ दिया था उनको 4 नंबर दिए गए और जिन स्टूडेंट्स ने किसी एक ऑप्शन को चुना उन्हें 5 नंबर दिए गए. एनटीए ने सिर्फ 1563 बच्चों के री-एग्जाम को करने की बात कही है. आप इनफ्लेशन का बोल रहे हैं, एनटीए कह रहा है कि बच्चे ज्यादा पढ़ रहे हैं लेकिन सिर्फ ऐसा क्यों कि 650 नंबर से ज्यादा तक के बच्चे पढ़ रहे हैं. पहले 7 हजार बच्चों के इतने मार्क्स आते थे जो कि इस साल के एग्जाम में 30 हजार बच्चों के आ रहे हैं.
अंकित ने कहा ग्रेस मार्क्स की वजह से रैंक में गड़बड़ी हुई है
एक अन्य छात्र अंकित ने री-एग्जाम को लेकर कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि आपने क्यों 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए. जब आपको री-एग्जाम करवाना ही था तो जब हमने पूछा तो आपने कोई जवाब नहीं दिया. पिछले साल 650 नंबर पर 6 से 7 हजार रैंक बनती थी वहीं, इस साल मेरी 29 हजार कुछ रैंक है.
ग्रेस मार्क्स वाले स्टूडेंट्स का होगा री-एग्जाम

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











