
सलमान खान ने पूरा किया 9 साल के कैंसर पेशेंट फैन का सपना, घर बुलाया, घंटों की बातें
AajTak
9 साल के जगनबीर नाम के बच्चे से सलमान खान ने मुलाकात की है. ये मुलाकात एक्टर ने जगनबीर और उनके परिवार को अपने घर बुलाकर की. दोनों के बीच 30 मिनट लंबी बातचीत भी चली. असल में जगनबीर एक कैंसर सर्वाइवर हैं.
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भाईजान के नाम से जाना जाता है. अपनी फिल्मों में लोगों की मदद करते नजर आने वाले सलमान असल जिंदगी में भी किसी हीरो से कम नहीं हैं. वक्त-वक्त पर उन्हें इंडस्ट्री के लोगों, जरूरतमंदों और फैंस की मदद के लिए आगे आते देखा गया है. अब सलमान ने अपने एक 9 साल के फैन से किया वादा निभाया है.
सलमान खान ने बुरी किया फैन का सपना
9 साल के जगनबीर नाम के बच्चे से सलमान खान ने मुलाकात की है. ये मुलाकात एक्टर ने जगनबीर और उनके परिवार को अपने घर बुलाकर की. दोनों के बीच 30 मिनट लंबी बातचीत भी चली. असल में जगनबीर एक कैंसर सर्वाइवर हैं. उन्हें 4 साल की उम्र में ट्यूमर से पीड़ित पाया गया था. साल 2018 में मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में जगनबीर के परिवार ने उनका इलाज शुरू करवाया था. तब सलमान खान पहली बार उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
4 साल की उम्र से बीमार हैं जगनबीर
4 साल के जगनबीर की दृष्टि उनके ट्यूमर की वजह से चली गई थी. वो शुरू से ही सलमान खान के फैन रहे हैं. उन्होंने अस्पताल से ही एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने खुद को सलमान का फैन बताते हुए उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. जगनबीर की कीमोथेरेपी चल रही थी जब सलमान खान उनसे मिले थे. छोटे बच्चे की हालत काफी खराब थी. देख ना पाने की वजह से जगनबीर इस बात को पहली बार में माने ही नहीं थे कि सलमान खान उनसे मिलने आए हैं. हालांकि एक्टर से बातचीत के बाद उन्हें विश्वास हो गया था कि जिससे वो बातें कर रहे हैं वो असल में भाईजान सलमान खान ही हैं.
2018 में जगनबीर से मुलाकात के दौरान सलमान खान ने उनसे वादा किया था कि अगर वो एक चैम्पियन की तरह कैंसर से लड़ाई लड़ेंगे तो सुपरस्टार एक बार फिर उनसे मिलेंगे. इसी वादे को अब 5 सालों के बाद सलमान ने निभाया है. पिछले साल जगनबीर ने कैंसर से जंग जीती. इसके बाद सलमान खान की टीम ने उनके परिवार को कॉन्टैक्ट किया और उन्हें सुपरस्टार के बांद्रा स्थित घर पर आमंत्रित किया. यहां सलमान ने ठीक हो चुके जगनबीर और उनके परिवार से एक बार फिर मुलाकात कर अपने वादे को निभाया. सबसे खुशी की बात ये है कि अब जगनबीर देख भी सकते हैं. उम्मीद है जल्द वो पूरी तरह फिट हो जाएं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










