
सलमान के 15 साल पुराने लेवल पर पहुंची 'सिकंदर' की कमाई, 100 करोड़ कमाने में लगे इतने दिन
AajTak
सलमान की लेटेस्ट ईद रिलीज 'सिकंदर' संडे के दिन थिएटर्स में पहुंची थी इसलिए ये बीता वीकेंड इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला प्रॉपर वीकेंड रहा. सम्मानजनक टोटल के लिए इस वीकेंड 'सिकंदर' को सॉलिड कमाई की जरूरत थी मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ती नजर आई.
सुपरस्टार सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'सिकंदर' को रिलीज हुए अभी 10 दिन पूरे नहीं हुए हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग ठंडी पड़ चुकी है. 'सिकंदर' को पहले दिन क्रिटिक्स से तो नेगेटिव रिव्यू मिले ही, सलमान के पक्के वाले फैन्स भी इस फिल्म को लेकर पॉजिटिव नहीं नजर आए.
इसका असर अब सलमान के शानदार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर पड़ने वाला है. 2010 से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सलमान के खाते में अब करीब 16 साल बाद एक फ्लॉप फिल्म दर्ज होने जा रही है.
'सिकंदर' का वीकेंड कलेक्शन सलमान की लेटेस्ट ईद रिलीज 'सिकंदर' संडे के दिन थिएटर्स में पहुंची थी इसलिए ये बीता वीकेंड इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला प्रॉपर वीकेंड रहा. सैकनिल्क के अनुसार 'सिकंदर' ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर लगभग 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर एक सम्मानजनक टोटल के लिए 'सिकंदर' को इस वीकेंड दमदार कमाई की जरूरत थी.
इस संडे फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 8वां दिन था और इस दिन करीब 5 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'सिकंदर' फाइनली 100 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गई. 8 दिन में सलमान की फिल्म ने लगभग 102 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया है. ये सलमान की लगातार 18वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. लेकिन 'सिकंदर' ने जिस स्पीड से ये लैंडमार्क पार किया है, वो बताता है कि उनकी फिल्म को कितना ठंडा रिस्पॉन्स मिला है.
15 साल पुराने लेवल पर पहुंचे सलमान 2010 में आई 'दबंग' सलमान की पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. इस फिल्म को 100 करोड़ के लैंडमार्क तक पहुंचने में करीब 10 दिन लगे थे और इन दिनों में फिल्म ने कुल 103.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.












