
सरकारी एजेंसी ने दी वॉर्निंग, सामने आई बड़ी खामी, Apple-Google यूजर्स फटाफट कर लें ये काम
AajTak
भारत सरकार के तहत काम करने वाली एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम- इंडिया (CERT-in) ने एक खतरे को लेकर वॉर्निंग जारी की. एजेंसी ने कहा कि Apple के iTunes और Google Chrome डेस्कटॉप एप्लीकेशन में एक वल्नरबिलिटीज (vulnerabilities) का पता चला है, जिसकी मदद से साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को चूना लगा सकते हैं. आइए इससे बचाव के बारे में भी जानते हैं.
भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम- इंडिया (CERT-in) ने एक खतरे को लेकर वॉर्निंग जारी की. एजेंसी ने कहा कि Apple के iTunes और Google Chrome डेस्कटॉप एप्लीकेशन में एक वल्नरबिलिटीज (vulnerabilities) का पता चला है, जो एक प्रकार की कमजोरी होती है. इसका इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को चूना लगा सकते हैं.
CERT-In एजेंसी ने बताया कि विंडोज पर मौजूद Apple iTunes में वल्नरबिलिटी को डिटेक्ट किया है, जो CoreMedia के इंप्रोपर चेक की वजह से आया है. इसकी वजह से हैकर्स Apple iTunes यूजर्स को निशाना बना सकते हैं. यह काम हैकर्स रिमोटली कर सकते हैं. यह वल्नरबिलिटी विंडोज वर्जन 12.13.2 पर मौजूद Apple iTunes पर देखा है.
CERT-In एजेंसी ने बताया कि Apple iTunes के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर लें. अपडेट करने के लिए विंडोज पर मौजूद iTunes applications को अपडेट करना होगा. इसके लिए यूजर्स चेक अपडेट में जा सकते हैं. ये जानकारी CERT-In की वेबसाइट (cert-in.org.in) वेबसाइट से मिली है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने किया बंपर सेल Fab Grab Fest का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन्स
CERT-In एजेंसी ने कुछ वल्नरबिलिटीज को Google Chrome में भी डिटेक्ट किया है. इन कमजोरियों की वजह से हैकर्स यूजर्स सिस्टम को टारगेट कर सकते हैं और उसका एक्सेस ले सकते हैं. Google Chrome के Visuals और ANGle कंपोनेंट में एक बग मिला है, जिसकी वजह से ये वल्नरबिलिटीज सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें: UP में स्मार्टफोन बना काल, मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और 4 बच्चों की हुई मौत, कैसे रहें सेफ?

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












